टेक्नोलॉजी

‘मुझे एक गर्लफ्रेंड चाहिए’… भारतीयों ने Alexa से पूछे ऐसे सवाल, सवालों की ये लिस्ट पढ़ आप भी हंसने लगेंगे

Alexa Most Asked Question 2022 : इस साल यानी 2023 का पहला महीना खत्म होने ही वाला है. एक महीना कब बीता पता ही नहीं चला, लेकिन 2022 की यादें भी अभी तक घर कर बैठी हुई है. ऐसे में, 2022 से जुड़ी ही एक खबर हम आज आपके लिए लेकर आए हैं. खबर है एलेक्सा कि.. एलेक्सा जो कि अमेज़न की वर्चुअल असिस्टेंट है, उससे भारतीय लोगों ने कई अजीब सवाल पूछे है, जिन्हे सुनकर या तो आप हंस पड़ेंगे या फिर सोच में पड़ जाएंगे. यह डेटा खुद कंपनी की तरफ से जारी हुआ है. इसके साथ ही यह बात भी सच साबित हो जाती है कि स्मार्ट स्पीकर रिकॉर्डिंग करते हैं. यह रिकॉर्डिंग इन स्पीकर को और बेहतर बनाने के लिए की जाती है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी रिकॉर्डिंग की जाए तो खबर के आखिर में हम एक लिंक एंबेड करेंगे, आप उस लिंक पर क्लिक कर इसे स्टॉप करने का प्रोसेस समझ सकते हैं. 

एलेक्सा से पूछे गए ये सवाल

जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल
“एलेक्सा, बुर्ज खलीफा की ऊंचाई कितनी है?”
“एलेक्सा, पृथ्वी पर सबसे लंबा आदमी कौन है?”
“एलेक्सा, दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी कौन है?”
“एलेक्सा, श्रीलंका की भाषा क्या है?”
“एलेक्सा, क्या एलियंस मौजूद हैं?”
“एलेक्सा, ट्विटर के संस्थापक कौन हैं?”
“एलेक्सा, एलन मस्क का नेट वर्थ क्या है?”
“एलेक्सा, बिटकॉइन की कीमत क्या है?”
“एलेक्सा, आज सोने का रेट क्या है?”
“एलेक्सा, पानी गीला क्यों है?”

खाने से जुड़े सवाल
“एलेक्सा, चिकन करी की रेसिपी क्या है?”
“एलेक्सा, मसाला चाय कैसे बनाएं?”
“एलेक्सा, पनीर बटर मसाला कैसे बनाएं?”
“एलेक्सा, एग बिरयानी कैसे बनाएं?”
“एलेक्सा, डोसा कैसे बनाएं?”
“एलेक्सा, मसाला पनीर टिक्का पिज्जा कैसे बनाएं?”
“एलेक्सा, ब्राउन राइस के साथ चिकन बिरयानी कैसे बनाएं?”

live reels News Reels

सेलिब्रिटी से जुड़े सवाल
“एलेक्सा, आलिया भट्ट की उम्र क्या है?”
“एलेक्सा, अनुष्का शर्मा के बच्चे का नाम क्या है?”
“एलेक्सा, मिस्टर बीस्ट कौन है?”
“एलेक्सा, जॉन सीना कितना मजबूत है?”
“एलेक्सा, विजय देवरकोंडा कौन है?”
“एलेक्सा, डुग्गु कौन है?”
“एलेक्सा, केंडल जेनर की उम्र क्या है?”
“एलेक्सा, प्रिंस हैरी की उम्र क्या है?”
“एलेक्सा, कैटरीना कैफ की हाइट क्या है?”
“एलेक्सा, मुझे रश्मिका मंदाना के बारे में बताओ?”

मनोरंजन और ओटीटी से जुड़े सवाल
“एलेक्सा, क्या तुम छोटा भीम को जानती हो?”
“एलेक्सा, रॉकी भाई कौन है?”
“एलेक्सा, पेप्पा पिग का भाई कौन है?”
“एलेक्सा, मुझे थानोस के बारे में बताओ”
“एलेक्सा, मिकी माउस की उम्र कितनी है?”
“एलेक्सा, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?”
“एलेक्सा, लाल सिंह चड्ढा कौन है?”
“एलेक्सा, शोले के डायलॉग्स बताओ”
“एलेक्सा, लिटिल सिंघम कौन है?”

अजीबो-गरीब सवाल
“एलेक्सा, क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?”
“एलेक्सा, तुम्हारा मुंह कहां है?”
“एलेक्सा, क्या मुझे नहाना चाहिए?”
“एलेक्सा, क्या तुम मेरे लिए मेरा होमवर्क कर सकती हो?”
“एलेक्सा, मुझे एक प्रेमिका चाहिए”
“एलेक्सा, क्या तुम्हारा कोई पति है?”
“एलेक्सा, हमें शरारती बच्चों का क्या करना चाहिए?”
“एलेक्सा, क्या तुम कभी शरारती रही हो?”

यह भी पढ़ें – क्या स्मार्ट स्पीकर की इन कमियों को जानते हैं? सब सुन और रिकॉर्ड कर रहा आपका स्पीकर…ऐसे करें बचाव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button