उत्तर प्रदेशभारत

IIT BHU कैंपस प्लेसमेंट: 123 कंपनियों ने दिए 465 जॉब ऑफर्स, 1 छात्र को मिला डेढ़ करोड़ का पैकेज | IIT BHU student got salary package Rs 1.68 crore rained job offers-stwma

आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेमसमेंट ड्राइव के तहत छात्र-छात्राओं पर बेहतरीन ऑफरों की बरसात होने लगी है. शनिवार को आईआईटी प्लेसमेंट सेल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 1 छात्र को 1.68 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है. वहीं, 55 कंपनियों ने 158 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा से लेकर 12.50 लाख रूपये तक के ऑफर दिए.

77 कंपनियों ने पेड इंटर्नशिप के तहत 353 छात्रों का चयन किया है. अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 307 प्री प्लेसमेंट ऑफर के साथ कुल 465 ऑफर दिए गए हैं. प्लेमसमेंट ड्राइव के तहत 123 कंपनियों ने कई चरणों में मेधावियों का चयन किया. पहले दिन का इंटरव्यू पूरा होने के बाद कंपनियों की ओर से परिणाम बंद लिफाफे में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को भेजा गया.

विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

परिणाम घोषित होते ही छात्रों को दिए गए ऑफर लेटर

आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेमसमेंट ड्राइव के तहत छात्र-छात्राओं पर हुई बड़े ऑफरों की घोषणा से छात्रों में खुश नजर आए. परिणाम घोषित होते ही उन्हें ऑफर लेटर दे दिए गए.सेल के प्रभारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आधिकारिक रूप से शनिवार को परिणाम घोषित करने के साथ ही छात्रों को ऑफर लेटर दे दिया गया है. 10 दिन तक चलने वाले पहले चरण के प्लेससमेंट में तीन सौ से ज्यादा कंपनियां जॉब ऑफर लेकर आएंगी.

आईआईटी बीएचयू के छात्रों को मिल चुके हैं बड़े ऑफर

बता दें कि आईआईटी बीएचयू के 1 छात्र को अब तक का सबसे बड़ा 2.27 करोड़ का पैकेज वर्ष 2015 में ऑरकल ने दिया था. वर्ष 2016 में में भी ऑरकल ने 2.20 करोड़ के सालान पैकेज पर 1 छात्र को नौकरी दी थी. वर्ष 2018 में 1 छात्र को 1 करोड़ 4 लाख रुपये का और 2019 में 4 छात्रों को इंटरनेशनल जॉब के तहत 1 करोड़ 54 लाख रुपये (प्रत्येक) सालाना का ऑफर मिला था. साल 2021 में 1 छात्र को इंटरनेशनल जॉब के तहत 2 करोड़ 5 लाख रुपये सालाना का ऑफर मिल चुका है.

(इनपुट-अमित सिंह)

यह भी देखें: फेसबुक पर होती थी डील, बेचते थे सोना… बड़ा ऑर्डर मिला तो होता था ये खेल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button