मनोरंजन

abhishek bachchan and tabu viral holi photo fans speculated they were dating before marrying aishwarya rai

Abhishek Bachchan Viral Photo: बॉलीवुड एक्टर्स का नाम अक्सर किसी ना किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहता है. अभिषेक बच्चन का नाम भी कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. ऐश्वर्या राय से शादी से पहले एक्टर ने करिश्मा कपूर से सगाई की थी. वहीं अब एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्टर इस हसीना को भी कभी डेट कर रहे थे.

दरअसल होली के बाद अभिषेक बच्चन की 4 साल बड़ी एक्ट्रेस तब्बू के साथ एक फोटो वायरल हो रही है. तस्वीर में तब्बू ने व्हाइट आउटफिट में दिख रही हैं. वहीं अभिषेक रंगों में रंगा कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. फोटो में एक्टर ने तब्बू को बाहों में पकड़ा हुआ है. वहीं एक्ट्रेस भी इस मूमेंट को जमकर एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं.

‘Be Happy’ star Abhishek Bachchan and alleged ex-girlfriend Tabu’s throwback and unseen Holi picture resurfaces; netizens say, “Can never imagine…”

रेडिट पर वायरल है तस्वीर
तब्बू और अभिषेक बच्चन की इस वायरल फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. रेडिट पर एक यूजर ने ये फोटो शेयर की और लिखा- अभिषेक और तब्बू 2005 में होली पार्टी में अपने लव अफेयर के दौरान. वे कथित तौर पर पार्टियों में एक-दूसरे के साथ समय बिताते थे और महंगे होटलों में मौज-मस्ती करते थे. अब इस पोस्ट पर दूसरे रेडिट यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.

ऐश्वर्या संग शादी से पहले 4 साल बड़ी इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे अभिषेक बच्चन? इस तस्वीर ने खोला राज

फैंस ने फोटो देखकर किया ऐसे रिएक्ट
एक यूजर ने कमेंट किया- क्या! ऐसा कब हुआ? मुझे लगता है कि हर कोई उसके पिता के 40 साल पहले के मामलों को लेकर इतना बिजी था कि उसने इस पर ध्यान ही नहीं दिया. दूसरे यूजर ने तब्बू के अफेयर्स गिनाते हुए लिखा- ये एक बायोपिक की हकदार हैं. नागार्जुन, अजय और अभिषेक. एक और शख्स ने कमेंट किया- तब्बू और अभिषेक, अब क्या? मेरी पूरी जिंदगी, मैंने कभी उनके बारे में नहीं सुना, ये कब हुआ?

ऐश्वर्या संग शादी से पहले 4 साल बड़ी इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे अभिषेक बच्चन? इस तस्वीर ने खोला राज

ऐश्वर्या संग शादी से पहले 4 साल बड़ी इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे अभिषेक बच्चन? इस तस्वीर ने खोला राज
ऐश्वर्या संग शादी से पहले 4 साल बड़ी इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे अभिषेक बच्चन? इस तस्वीर ने खोला राज

इसके अलावा एक ने लखा- ये पढ़कर जितनी हमदर्दी थी अभिषेक के लिए लगातार तुलना और फेलियर टैग के लिए, सब खत्म हो गई.

ये भी पढ़ें: टीवी कपल्स को लगी बुरी नजर! 15 दिन में हो गए 4 ब्रेकअप, जानें किन सितारों का टूटा दिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button