टेक्नोलॉजी

How To Delete Netflix Watch History Step By Step Process

Netflix: नेटफ्लिक्स एक ओटीटी प्लेटफार्म है. यहां पर ढेरों फिल्में, सीरीज और शो हैं. नेटफ्लिक्स अपने ओरिजनल कंटेंट के लिए भी जाना जाता है. कई बार ऐसा होता है कि एक ही नेटफ्लिक्स अकाउंट को फैमिली या दोस्त भी इस्तेमाल करते हैं. अब हो सकता है कि आप अपनी प्राइवेसी के चलते किसी को न बताना चाहते हों कि आप क्या कंटेंट देखते हैं. ऐसे में, नेटफ्लिक्स की हिस्ट्री को डिलीट कर देना एक बेहतर ऑप्शन है. आइए इसका प्रोसेस जानते हैं. प्रोसेस में, हम आपको नेटफ्लिक्स की हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं. 

पीसी पर नेटफ्लिक्स हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

  • सबसे पहले अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में लॉग इन करें.
  • अब मेनू पर टैप करें.
  • इसके बाद, प्रोफ़ाइल पर टैप करें. 
  • My Activity Page ओपन करें. यहां आप अपनी एक्टिविटी देख पाएंगे.
  • किसी पार्टिकुलर एक्टिविटी को डिलीट करने के लिए टाइटल के दाईं ओर नो साइन पर टैप करें.

एप पर नेटफ्लिक्स हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
इसके अलावा, नेटफ्लिक्स एप के जरिए भी यूजर्स को हिस्ट्री डिलीट की सुविधा देता है. आइए इसका प्रोसेस समझते हैं. 

  • एप से नेटफ्किक वाचिंग हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको प्रोफाइल पर क्लिक कर अकाउंट पर टैप करना है. 
  • यहां पर आप Viewing activity की कैटेगरी में जाएं, और View पर क्लिक करें. 
  • अब आप रिमूव करने के लिए टाइटल के आगे no sign पर क्लिक कर दें. 

यहां से टाइटल हिस्ट्री से डिलीट करने के बाद टाइटल होम पेज पर रीसेंट वॉच से भी रिमूव हो जायेगा. हालांकि, उस टाइटल का शो, सीरीज या फिल्म आपको सजेशन में शो हो सकती है.  

live reels News Reels

  

नेटफ्लिक्स क्या है?

नेटफ्लिक्स (Netflix) एक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसके माध्यम से आप हज़ारों की संख्या में कंटेंट देख सकते हैं. इसमें अवॉर्ड विनिंग टीवी शो, फ़िल्में, ऐनिमे, डॉक्यूमेंट्रीज़ आदि शामिल है. नेटफ्लिक्स आपको कई भाषा में भी कंटेंट ऑफर करता है. हालांकि, नेटफ्लिक्स का कंटेंट देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं. 

यह भी पढ़ें Redmi का नया फोन ग्लोबल मार्केट में होगा लॉन्च, ये खास फीचर भी मिलेंगे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button