Shaheen Afridi captain Shan Masood and Abdullah Shafique career might end after PAK vs BAN test series

PAK vs BAN Test: पाकिस्तान टीम इन दिनों खस्ता हाल में दिख रही है. मैदान के बाहर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हालात कुछ अच्छे नहीं दिख रहे हैं. टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद पर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान आपसी झगड़े के आरोप लगे थे. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ड्रेसिंग रूम में शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच हातापाई हुई. दोनों पर लगे यह आरोप उनके क्रिकेट करियर को खत्म करने के लिए काफी हो सकते हैं. इसके अलावा ओपनर अब्दुल्ला शफीक भी बांग्लागेश सीरीज के बाद टीम से बाहर हो सकते हैं.
शाहीन अफरीदी और शान मसूद का गंभीर है मामला
इन दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें शाहीन अफरीदी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं हैं. सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान शान मसूद और शाहीन अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शाहीन ने अपने कंघे से शान मसूद का हाथ हटा दिया था.
फिर दोनों के बीच मारपीट की रिपोर्ट्स सामने आई थीं. रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया था कि दोनों को अलग करने वाले मोहम्मद रिजवान भी पिट गए थे. फिर शाहीन को बांग्लादेश सीरीज के दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि शाहीन ने पहले टेस्ट में 2 विकेट चटकाए थे.
खतरे में अब्दुल्ला शफीक का करियर
बांग्लादेश सीरीज में पाकिस्तान के लिए बतौर ओपनर खेल रहे अब्दुल्ला शफीक ने अब तक सिर्फ निराश किया है. उन्होंने उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें बांग्लादेश सीरीज के बाद टीम से बाहर किया जा सकता है और शायद फिर दोबारा उन्हें मौका न मिले. शफीक ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 02 और 37 रन स्कोर किए थे. फिर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 03 और 00 रन बनाए.
ये भी पढ़ें…
इंटरनेशनल क्रिकेट के वो दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने खेला IPL का सिर्फ एक मैच