कानपुर: खुलेआम हो रहा था अवैध खनन, रोकने गई टीम पर माफिया का हमला, डंपर से कुचलने की कोशिश | Kanpur Mafia attack stop mining attempt to ram dumper police


कानपुर में खनन रोकने पहुंची राजस्व विभाग की टीम
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन इसका असर कानपुर में होता नजर नहीं आ रहा. यहां खासतौर पर खनन माफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उनके लिए अधिकारियों की रेड भी मायने नहीं रखती. कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही कुछ हुआ है. जहां माफिया ने खनन विभाग की टीम को डंपर से कुचलने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है.
इस संबंध में खनन माफिया और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और खनन अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र में मंजूखेड़ा गांव का है. यहां कई दिनों से रात में अवैध खनन की सूचना आ रही थी. इस सूचना पर एसडीएम नर्वल ऋषभ वर्मा ने महाराजपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक, कानूनगो और लेखपाल की टीम बनाकर खनन रोकने के निर्देश दिए. इसके लिए टीम का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बनने चलीं ये कानपुर की पार्षद
यह टीम देर रात मौके पर पहुंची और खनन माफिया को रोकने की कोशिश की, लेकिन खनन माफिया ने इस टीम को डंपर से कुचलने की कोशिश की. बड़ी मुश्किल से राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने अपनी जान बचाई. वहां से वापस लौटकर राजस्व निरीक्षक ने खनन माफिया राजेन्द्र पासवान और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें: राजकोट में पति और कानपुर में बॉयफ्रेंड, पत्नी ने रची ऐसी साजिश…
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. उनकी धरपकड़ के लिए टीमों का गठन भी किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में लगातार दबिश जारी है. इधर, खनन विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने भी दबिश देते हुए मंजूखेड़ा गांव में खनन में लगी एक जेसीबी, दो डंपर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.