मनोरंजन

Dharmendra And Hema Malini Do Not Live Together Actress Reveals The Truth

Dharmendra And Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड के पावर कपल हैं. कई मुश्किलों के बावजूद 40 से उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी बीत रही है. दोनों ने 1980 में शादी की थी. उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता भी थे. हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र से शादी का फैसला थोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन उनके प्यार ने सब कुछ ठीक कर दिया.

अलग-अलग रहते हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में सैटल हो चुकी हैं. हालांकि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक साथ एक घर में नहीं रहते हैं. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की थी. लेहरें रेट्रो ने जब उनसे कहा कि अपने पति से अलग रहकर अपनी बच्चियों को पालने की वजह से वह फेमिनिस्ट आइकॉन बन गई हैं. इस पर उन्होंने कहा कि धरम जी भले ही साथ नहीं रहते हों, लेकिन वह हमेशा हमारे लिए खड़े रहते हैं.


‘मैं ऐसा नहीं चाहती थी’
उन्होंने कहा- कोई वैसे नहीं रहना चाहता, लेकिन ऐसा हो जाता है. जो भी होता है, आपको कबूल करना पड़ता है. हर औरत अपना पति, बच्चा और नॉर्मल लाइफ चाहती है. लेकिन, मैंने अपनी जिंदगी के साथ कुछ अलग किया था.मैं इस बारे में बुरा महसूस नहीं कर रही हूं. मैं अपने से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं और मैंने बहुत अच्छे से पाला है.

धरम जी अपने  बच्चों के लिए हमेशा खड़े रहे
हेमा मालिनी ने कहा कि वह गुरु मां को मानती हैं, जिन्होंने न सिर्फ उन्हें उनके करियर में बल्कि निजी जिंदगी में भी बहुत मदद की है. उन्होंने कहा कि धरम जी उनके बच्चों के लिए हमेशा खड़े रहे हैं. वो उनकी शादी के लिए बहुत चिंतित रहते थे. वह कहते थे शादी होनी चाहिए बच्चों का जल्दी. मैंने कहा- ‘होगी, जब सही समय होगा और सही शख्स होगा. भगवान और गुरु मां के आशीर्वाद से सब हो गया.’


ये भी पढ़ें: 

Watch: टमाटर महंगे होते ही राखी सावंत ने लगाया पौधा, यूजर्स बोले- ‘इतने टमाटर वेस्ट मत करो…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button