लाइफस्टाइल

Horoscope Today 6 March 2023 Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope Rashifal Mesh Rashi And All Zodiac Signs By Suresh Shrimali Ji

Horoscope Today 7 March 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज दोपहर 04:17 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी. आज पूरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. दोपहर 04:17 के बाद मृत्युलोक की भद्रा रहेगी.                      

मेष राशि (Aries)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. बिजनेस में इंपोर्टेंट डिसीजन लेने के लिए दिन अच्छा है. वर्कस्पेस पर दिन प्रोफेशनली आपके लिए बैटर साबित हो सकता है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में पॉजिटिव थिंकिंग से आप हर प्रोब्लम का सॉल्यूशन आसानी कर पाएंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े कार्य को लेकर आपका समय का पता ही नहीं रहेगा.

dharma reels

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए फैमिली में आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे. संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी पुनः लोट आएगी. स्टूडेंट्स उन्नति और तरक्की पा सकते हैं.

होली का उपाय- गुलाबी वस्त्र में 11 सुपारी और 5 कौड़ियां बांधें. इस वस्त्र पर चंदन का इत्र लगाएं और अपने ऊपर से 7 बार वार लें. अब इसे होली की अग्नि में डाल दें. रोज़गार की सारी मुश्किलें दूर होंगी. 

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत अच्छी रहेगी. ज्वैलरी बिज़नेस में घरेलु व आर्थिक स्थिति डगमगा जाने से कुछ प्रोब्लम का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर वर्क लोड आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक रहेगा. फैमिली में आपको नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी प्लानिंग के फेल होने जाने से आप टेंशन में रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन अप्स और डाउन की स्थिति बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आप प्रॉपर टाइम स्पेंड नहीं कर पाएंगे. स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है.

होली का उपाय- जटा वाला एक नारियल लें, उसे घर के मन्दिर में स्थापित करें. कुमकुम, साबुत चावल और बताशे रखकर पूजा करें. उस पर लाल कलावा अपनी समस्या बोलते हुए बांध दें. होलिका दहन के समय उस नारियल को होली की अग्नि में डाल दें. आपके स्वास्थ्य की सारी समस्याएं खत्म होंगी.

मिथुन राशि (Gemini)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त मदद करेंगे. बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से फेस्टिवल सीजन को देखते हुए होटल, मोटेल और रेस्टोरेंट बिज़नस में बूम आएगा. आप अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगे. वर्कस्पेस पर सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम आ जाएं. फैमिली में रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी. सामाजिक स्तर पर पार्टनरशिप में कोई कार्य करना पड़ेगा.

लव और शादी-शुदा जिंदगी में कोई भी डिसीजन लेने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें. स्टूडेंट्स नेगेटिव थिंकिंग रखने वालों से दूरियां बनाएं रखें. फैमिली के साथ ट्रेवलिंग हो सकती है. 

होली का उपाय- भगवान गणेश के सामने 27 मखाने रखें. शुद्ध घी का दीपक जलाएं. चन्द्र देव की पूजा करें. अपनी इच्छा बोलते हुए मखाने दाएं हाथ से होली की अग्नि में डालें. नौकरी की परेशानियां खत्म होंगी.

कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन लाभ होगा. बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके हाथ लग सकता है. वर्कस्पेस पर आपके स्मार्ट वर्क को देखते हुए सीनियर्स किसी कार्य के लिए आपका नाम सजेस्ट कर सकते हैं. स्टूडेंट्स बिना रिसर्च किए किसी भी प्रोजेक्ट पर वर्क न करें. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए समाजिक स्तर पर आपके आइडियाज़ और प्लान सभी को पसंद आएंगे और उसे फॉलो भी करेंगे.

फेस्टिवल सीजन पर आप अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल पाने में सफल होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के इमोशन को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करेंगे. 

होली का उपाय- गेंहू और चावल के आटे का एक चौमुखी दीपक बनाएं. इसमें तिल का तेल डालकर घर के मुख्य द्वार पर जलाएं. होलिका की अग्नि में जौ के 27 दाने दाम्पत्य जीवन के सुखी होने की इच्छा से डालें.

सिंह राशि (Leo)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-विश्वास बढेगा. सुनफा, वासी और बुधादित्य योग के बनने से फेस्टिवल सीजन पर स्वीट और डेयरी बिजनेस में आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे. वर्कर्स पर किसी कार्य को लेकर आपका एनर्जी लेवल टॉप पर रहेगा. फैमिली में किसी मेंबर के लिए आपके मन में कड़वाहट हैं, तो उसे माफ कर दें. फेस्टिवल सीजन होने के बावजुद भी स्टूडेंट्स अपनी स्टडी पर कंसंट्रेट कर पाने में सफल होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. सामाजिक स्तर पर नए आइडियाज़ के साथ आगे बढ़ेंगे.

होली का उपाय- 11 लौंग के जोड़े और 11 हरी दूर्वा लें. अपने बच्चों का हाथ लगवाकर घर के मंदिर में रखें. इसके बाद होली की अग्नि में सारी सामग्री डाल दें. आपके बच्चे बुरी नज़र से बचे रहेंगे.

कन्या राशि (Virgo)- 
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से लाभ होगा. मार्केट में न्यू और लो प्राइस प्रोडक्ट के आने से आपके प्रोडक्ट की वैल्यू कम होने से ब्यूटी प्रोडक्ट बिज़नेस में प्रॉफिट कम एक्सपेंडिचर ज्यादा होने से आप थोड़े परेशान रहेंगे. जॉब के सुनहरे अवसर गंवाने से बेरोज़गार व्यक्ति हार न मानें आप कोशिश करते रहिए सफलता अवश्य ही आपको मिलेगी. वीकनेस के चलते हेल्थ गड़बड़ा सकती है. फैमिली में अप्स और डाउन पॉसिबल हैं. लव और मैरिड लाइफ में बॉन्डिंग गड़बड़ा सकती है. जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है. कंपीटीटीव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स कुछ खास नहीं कर पाने से उदास रहेंगे. 

होली का उपाय- साबुत पान का एक पत्ता लें, उस पर 1 सुपारी और घी में डूबे 2 जोड़े लौंग के रखें. एक बताशा भी रखें. सारी सामग्री को अपने सिर से 7 बार वारकर होली की अग्नि में डालें. बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे आय में वृद्धि होगी. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से बिल्डिंग और मैटेरियल बिजनेस मे किसी नए प्रोजेक्ट के आगे बढ़ जाने की खबर से कुछ प्रेशर कम होगा. वर्कस्पेस पर सीनियर्स की हेल्प से आपके कार्य गति पकड़ेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी के लिए दिन बेहतर रहेगा. बिना रिसर्च किए किसी भी जगह पर जाने की प्लानिंग न बनाएं. फैमिली में आप अपने आइडियाज और प्लान के लिए सबसे खुल कर बातें करें. खिलाड़ी वर्कआउट कर अपनी बॉडी को वापस शेप में लाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य के कारण आपकी छवि सभी के मन में छपी रहेंगी. 

होली का उपाय- पीपल के पत्ते पर 1 जायफल, थोड़े साबुत चावल और मिश्री रखें. घर से घुमाते हुए होली की अग्नि में डाल दें. घर के मुख्य द्वार पर रोली से ऊँ का चिन्ह बनाएं. इससे पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होंगे.

Weekly Horoscope 6 12 March 2023: मेष, तुला, मकर, कुंभ राशि वालों को होगा नुकसान, जानें सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चलेंगे. मार्केट की सिचुएशन को देखते हुए बिज़नेस में कुछ बदलाव करना आपके लिए बेहतर रहेगा. वर्कस्पेस पर को वर्कर्स और टीम मेंबर के सहयोग से आपके कार्यों में तेजी आएगी. फैमिली में अन्य मेंबर का नज़रिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मजाक के मूड में रहेंगे. सोशल लेवल पर फ्रेंड्स के साथ काफी दिनों के बाद टाइम स्पेंड करेंगे. हेल्थ को लेकर आप ज्यादा सतर्क रहें. 

होली का उपाय- पान के 1 पत्ते पर एक साबुत सुपारी, 5 कमलगट्टे घी में डुबाकर रखें. ऊँ हनुमते नमः मन्त्र 27 बार बोलें और अग्नि में डाल दें. व्यापार और साढ़ेसाती की समस्या खत्म होगी.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे नॉलेज बढेगा. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए बिजनेस में अधूरे पड़े ऑर्डर टाइमली कंप्लीट करने का प्रेशर भी रहेगा. वर्कस्पेस पर वर्क पर फोकस करना होगा. फैमिली में चेंजेज को खुशी- खुशी अपनाएं. लव और लाइफ पार्टनर से आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका आत्मविश्वास आपके कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करेगा. स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी में कुछ प्रोब्लम फेस करेंगे.

होली का उपाय- एक पीपल के पत्ते पर आधा मुट्ठी काले तिल रखें. अपनी इच्छा बोलकर पत्ते को घर की पश्चिम दिशा में रखें. शाम के समय अपने ऊपर से सात बार वारकर होली की अग्नि में डाल दें. नजरदोष और कलह क्लेश से छुटकारा मिलेगा.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल से शुभ समाचार मिलेगा. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए होम डिलीवरी बिजनेस में दिन प्रोब्लम से भरा रहेगा. ऑर्डर टाइमली नहीं पहुंच पाने से आप परेशान रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपका ओवर स्मार्ट वाला रवैया आपको को वर्कर्स से पीछे रखेगा. फैमिली में किसी से बातचीत करते समय अपने गुस्सें पर कंट्रोल रखें. लव और लाइफ पार्टनर की किसी बात को लेकर आप चिंतित हो सकते है. स्टूडेंट्स करियर को लेकर स्ट्रेस में रहेंगे. आंखों में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. 

होली का उपाय- एक नारियल काटकर उसमें एक मुट्ठी सात अनाज भरकर घर के मंदिर में रखें. होलिका दहन के समय उस गोले को माथे से स्पर्श कराकर होली की अग्नि में डाल दें. नवग्रहों की पीड़ा खत्म होगी.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस मीटिंग से लाभ होगा. वासी, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से फेस्टिवल सीजन पर बिजनेस में कुछ बदलाव लाने से आपको बैटर रिजल्ट प्राप्त होंगे. वर्कस्पेस पर आपकी एबिलिटी और स्मार्ट वर्क आपको प्रमोशन दिलवा सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा. फैमिली में किसी को आपका बिहेवियर ठेस पहुंचा सकता है. आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा. कंपीटीटीव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एग्जाम की चिंता छोड़कर अपने काम पर लग जाएं. सोशल लेवल पर आपके आइडियाज़ बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है. 

होली का उपाय- पान के पत्ते पर उतने काली उड़द के दाने रखें जितनी आपकी उम्र है. मन की इच्छा बोलें और होली की अग्नि में डाल दें. इस प्रयोग से जमीन जायदाद के झगड़े खत्म होंगे.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. बिज़नेस की संचित पुंजी को उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी. वासी, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस से पूरा सहयोग मिलेगा. सेहत के मामले में हर किसी से सलाह न लें, डॉक्टर की सलाह को ही माने. लव और शादी-शुदा जिंदगी में परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें.

फैमिली में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे. फेस्टिवल सीज़न को देखते हुए सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सोशल लेवल पर किसी कार्य में आपकी उपस्थिति ज़रूरी होगी. खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ सकता है.  

होली का उपाय- एक बड़े पान का पत्ते लें. इस पर एक मुट्ठी हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ साबुत सुपारी और कपूर रखें. होलिका की 7 परिक्रमा करके अग्नि में डाल दें. शारीरिक कष्ट कम होंगे और मन प्रसन्न रहेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button