खेल
‘Have you forgotten Pant..’, Rohit Sharma showed the mirror to Ben Duckett. Sports LIVE | ‘पंत को भूल गया क्या..’, Rohit Sharma ने बेन डकैट को दिखाया आईना

पिछले दिनों इंग्लैंड के ओपनर बेन डकैट ने यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस तरह यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह बैजबॉल से प्रेरित हैं. इसके क्रेडिट हमारी टीम को जाता है. लेकिन पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेन डकैट को आंड़े हाथों लिया. रोहित शर्मा ने बेन डकैट को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद दिलाई. हालांकि, इस वक्त ऋषभ पंत भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.