उत्तर प्रदेशभारत

Hardoi: ‘रील बनाने में रियल फाइट’… मुंडन संस्कार में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे, 3 गंभीर घायल

Hardoi: 'रील बनाने में रियल फाइट'... मुंडन संस्कार में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे, 3 गंभीर घायल

हरदोई में दो पक्षों में हुई मारपीट.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां मुंडन संस्कार के दौरान रील बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. यह झड़प इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे तक चलने लगे. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना सुरसा थाना क्षेत्र स्थित ओदरा नेवलिया गांव की है, जहां एक मुंडन संस्कार का आयोजन हो रहा था. इस कार्यक्रम में कुछ लड़के रील बना रहे थे, जबकि दूसरी ओर कुछ लोग जाम छलका रहे थे. दोनों पक्षों के बीच पहले हल्की बहस हुई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई.

रील बना रहे लड़के और शराब पी रहे युवक आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर हमला करने लगे.

दबंगों पर मरपीट का आरोप

तहरीर देने वाले चेतराम नाम के युवक ने बताया कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. शिकायत के आधार पर लोगों की पहचान पुत्तन लाल, धीरू, सुबेश और बड़के के रूप में हुई. इस मारपीट में युवक के दो भाई सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मारपीट का वीडियो वायरल

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग एक-दूसरे पर लाठी से वार कर रहे हैं. इस बवाल में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं भी शामिल थीं. मुंडन संस्कार के जश्न में यह झगड़ा हुआ और सोशल मीडिया पर ‘रील बनाने को लेकर रियल फाइट’ के तौर पर इसे खूब शेयर किया जा रहा.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

हरदोई के सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि इस मामले में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही. मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. इस झगड़े में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button