खेल

Hardik Pandya Ruled Out Of IND Vs AUS T20 Series Here Know Latest Sports News

Hardik Pandya Injury: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा.

हार्दिक पांड्या कब तक वापसी कर सकते हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हार्दिक पांड्या को 6-8 सप्ताह आराम की सलाह दी है. भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद इस ऑलराउंडर को मैदान छोड़ना पड़ा था. हार्दिक पांड्या की पांड्या वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज दिसंबर में खेला जाना है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में हार्दिक पांड्या वापसी कर सकते हैं.

बताते चलें कि हार्दिक पांड्या भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे. भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला गया था. 

विराट कोहली ऐर रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मिलेगा आराम…

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ समेत बाकी कोचिंग स्टाफ को भी आराम दिया जाएगा. इस दौरान वीवीएल लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में होंगे.

ये भी पढ़ें-

Abdul Razzaq on Aishwarya Rai: अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या पर की भद्दी टिप्पणी, इवेंट में साथ बैठे थे शाहिद अफरीदी समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स

Adam Gilchrist Birthday: वर्ल्ड कप फाइनल में 1 शतक और 2 फिफ्टी; बड़े मौकों पर खूब चलता था एडम गिलक्रिस्ट का बल्ला, गजब हैं आंकड़े

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button