Hardik Pandya Jasmin Walia Date rumours Natasa stankovic share latest video

Hardik Pandya Jasmin Walia: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं. इन दोनों ने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. अब हार्दिक का नाम एक ब्रिटिश सिंगर के साथ जोड़ा जा रहा है. पांड्या और जैस्मिन वालिया को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर की गई हैं. इस बीच नताशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि जब सही समय आएगा तो भगवान सब सही कर देंगे.
दरअसल नताशा ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट की स्टोरी में वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने भगवान पर आस्था जताते हुए कहा कि सब सही हो जाएगा. उन्होंने वीडियो में कहा, ”जब सही समय आएगा तो भगवान सब सही कर देंगे. हमें स्लो डाउन होने की जरूरत है. अगर ऐसा करेंगे तो भगवान को सब सही करने का मौका मिलेगा और इसके बाद हम तेजी से चल सकेंगे.” नताशा और हार्दिक का रिश्ता काफी वक्त से ठीक नहीं चल रहा था. पांड्या आईपीएल 2024 के दौरान काफी परेशान भी दिखे थे. लेकिन आखिरीकार उन्होंने तलाक की घोषणा कर ही दी.
पांड्या-जैस्मिन को लेकर उड़ी अफवाह –
नताशा के इस वीडियो का कनेक्शन हार्दिक से है या नहीं, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि हार्दिक और जैस्मिन वालिया के डेट की अफवाह काफी तेजी से उड़ी है. पांड्या की पोस्ट पर फैंस ने इसको लेकर कमेंट भी किया है. लेकिन हार्दिक या जैस्मिन ने इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
टी20 विश्व कप के बाद बुरी तरह रोए थे पांड्या –
हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 के बाद बुरी तरह रोए थे. टीम इंडिया ने खिताब जीत लिया था. पांड्या ने भारत की जीत के बाद अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने इस बात को कबूल किया था कि वे काफी वक्त से परेशान चल रहे थे. आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक को काफी ट्रोल किया गया था. उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था.
यह भी पढ़ें : Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश से छिनने वाली है वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब UAE में हो सकता है आयोजन