Hardik Pandya enjoys at picturesque location amid international break ahead of IND vs BAN series latest sports news

Hardik Pandya Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ब्रेक पर चल रहे हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या खूबसूरत जगहों पर हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह पानी के बीच डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा जरूर थे. बहरहाल, हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं.
बहरहाल, इस वक्त हार्दिक पांड्या ब्रेक एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने फोटो शेयर किया है. इस फोटो में हार्दिक पांड्या पानी के बीच एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय ऑलराउंडर का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं. बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. वहीं, हैदराबाद में 9 अक्टूबर को दूसरा टी20 खेला जाएगा. फिर 12 अक्टूबर को हैदराबाद में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है.
19 सितंबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. इसके बाद 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. वहीं, भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
RCB से खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह? मेगा ऑक्शन से पहले बता दी अपनी ड्रीम टीम