Happy New Year 2023 Send Message On Whastapp To More Than 250 Members In Just One Click Know How Whatsapp Broadcast Feature Work

महज 2 दिन बाद नया साल सेलिब्रेट किया जाएगा. नए साल को लोग परिवार, रिश्तेदार आदि के साथ सेलिब्रेट करते हैं. हर किसी का जश्न मनाने का तरीका अलग-अलग है. इंटरनेट के आने के बाद से तो तरीका और बदल गया है. नए साल के दिन आप सभी ये देखते होंगे कि किस तरह आपके मोबाइल फोन पर एक-एक कर सभी के मैसेज आदि आने लगते हैं. अगर आप इन सभी को जवाब देने बैठे तो करीबन 1 घंटे से ऊपर का समय लग जाता है. ऐसे में इस साल आपका समय बर्बाद न हो इसलिए वॉट्सऐप पर मौजूद नए फीचर का इस्तेमाल कीजिए और एक क्लिक पर 250 से ज्यादा लोगों को नया साल विश कीजिए. जी हां, वॉट्सऐप में एक कमाल का फीचर मौजूद है जिसके तहत आप चुटकियों में कई लोगों को मैसेज भेज सकते हैं.
इस फीचर के तहत आप न केवल टेक्स्ट मैसेज बल्कि फोटो आदि भी भेज सकते हैं. वॉट्सऐप का ब्रॉडकास्ट मैसेज फीचर इस साल आपकी काफी मदद कर सकता है. इससे आप एक साथ कई लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. खास बात ये है कि सामने वाले व्यक्ति को इसका बिलकुल भी पता नहीं चलता कि उन्हें ग्रुप के जरिए मैसेज भेजा गया है. इसे कैसे इस्तेमाल करना है वो जानिए.
1 क्लिक पर 256 लोगों को भेजें मैसेज
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में वॉट्सऐप को खोलें . इसके बाद ऊपर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें, आईफोन पर ये डॉट आपको नीचे नजर आएंगे. यहां आपको न्यू ब्रॉडकास्ट ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें. अब आपको उन लोगों को चुनना है जिन्हें आपको नए साल का संदेश या आदि कोई भी मैसेज भेजना है. आप चाहे तो सभी को एक साथ सेलेक्ट कर सकते हैं या 1-1 कर भी ये काम कर सकते हैं. अब स्क्रीन पर दिख रही ग्रीन कलर के चेक बटन पर टैप करें और जो भी संदेश आप लोगों को भेजना चाहते हैं वह इस ग्रुप पर भेजें. ध्यान रखें, जो संदेश आप यहां भेजेंगे वही सभी को मिलेगा. उदाहरण के लिए अगर आप ;हैप्पी न्यू ईयर’ लिखते हैं तो यही संदेश ग्रुप के 256 लोगों को अलग-अलग मिलेगा. तो इस बार नए साल पर समय व्यर्थ करने के बजाय स्मार्ट तरीके से अपनों को नया साल विश करें.
News Reels
यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद लॉन्च होगा Oneplus 11… जानिए इसमें क्या है ऐसी बात जो इसे औरों से बनाएगी अलग