Gujarat Titans young fan recreate Indian version of famous meme by dancing without t shirt watch here IPL 2024

Gujarat Titans Young Fan: गुजरात टाइटंस ने अब तक आईपीएल 2024 में नए कप्तान शुभमन गिल के अंडर अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात इस बार अपना तीसरा सीज़न खेल रही है. लेकिन, पिछले दोनों सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर टीम ने तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. डेब्यू सीज़न में चैंपियन बनने वाली गुजरात की टीम को फैंस खूब पसंद करते हैं. इसका एक जीता-जागता सबूत नन्हें फैन ने दिया, जब वह टीम के लिए स्टेडिमय में टी-शर्ट उतारकर नाचने लगा.
नन्हें फैन को इस तरह नाचता देख लोगों को एक बहुत ही फेमस मीम याद आ गई, जो एक फुटबॉल मैच के बाद बनी थी, जहां एक बच्चा उत्साहित होकर अपनी टीम को सपोर्ट करता दिखा था. गुजरात के नन्हें फैन की बात करें तो वह गुजरात की जर्सी पहनकर स्टैंड्स में लगी कुर्सी पर खड़े होकर नाच रहा था, लेकिन अपने बढ़ते उत्साह के साथ वह टी-शर्ट उतार देता है और उसे नचाकर फेंक देता है. कुछ देर नाचने के बाद वह फिर से अपनी फेंकी हुई टी-शर्ट उठा लेता है.
वहीं फेमस मीम की बात करें तो फुटबॉल मैच के दौरान एक बच्चा कुछ इसी तरह उत्साह में नाचता है. हालांकि वह टी-शर्ट नहीं उतारता है, लेकिन टी-शर्ट उठाकर ज़रूर डांस करता है. बच्चे के अंदर भी एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. यहां देखें दोनों वीडियो…
An excited Gujarat Titans fan. 😂 pic.twitter.com/LQvwtZJmsN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2024
Finally Indian version of this pic.twitter.com/XKwYDm6Rdz
— Shibhhuu (@shibhhuu) April 3, 2024
मुंबई और हैदराबाद को शिकस्त दे चुकी है गुजरात
बता दें कि शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ 6 रन से जीता था. फिर चेन्नई के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में गुजरात को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन फिर तीसरे मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें…
स्टार्क से करीब 123 गुणा कम है मयंक यादव की सैलरी, घातक स्पीड से पूरी दुनिया को बना लिया दीवाना