PM Narendra Modi Received King Of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck Ahead Of Their Talks Progress In Bilateral Ties

King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck Meets PM Modi: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार (4 अप्रैल) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दरअसल वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर भारत के 3 दिन के आधिकारिक दौरे पर है.
सोमवार (3 अप्रैल को) वो भारत पहुंचे. उनकी अगवानी एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर प्रसाद ने की थी. माना जा रहा है उनके भारत के इस दौरे से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का जायजा लेने का बेहतरीन मौका है. उनका ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
पीएम मोदी ने की भूटान नरेश की अगवानी
भारत और भूटान के रिश्ते दोस्ताना रहे हैं. इस पड़ोसी देश का भारत के लिए रणनीतिक दृष्टि से भी काफी महत्व है. दोनों देश दोस्ती और सहयोग के अनूठे रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं.
मंगलवार को आर्थिक विकास और सहयोग सहित दोनों देशों के करीबी द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने की बातचीत से पहले पीएम मोदी ने भूटान नरेश की अगवानी की. वो पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे.
The King of Bhutan, Jigme Khesar Namgyel Wangchuck is on a special visit to India. His ongoing visit was long in the planning and takes forward the long exchanges between India & Bhutan: Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra pic.twitter.com/dAzkbjfZBC
— ANI (@ANI) April 4, 2023
बापू को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी गए थे. उन्होंने बापू के सम्मान में उनकी समाधि पर फूल भी चढ़ाए.
भूटान नरेश के सोमवार को तीन दिवसीय (3-5 अप्रैल) भारत यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे जहां विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. वो दोनों देशों के करीबी द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए विभिन्न नेताओं से बातचीत करेंगे.
विदेश मंत्री जयशंकर ने भूटान नरेश की अगवानी करना अहम माना जा रहा है. भूटान नरेश की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा था कि डोकलाम विवाद के समाधान में चीन की भी बराबर की भूमिका है.
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, ” भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत के खास दौरे पर हैं. उनकी ये यात्रा लंबे वक्त से प्रस्तावित थी. ये भारत और भूटान के बीच लंबे वक्त से चले आ रहे द्विपक्षीय आदान-प्रदान को आगे ले जाती है.
ये भी पढ़ें: Doklam Issue: डोकलाम पर भूटान के पीएम ने ऐसा क्या कहा जो भारत की फिक्र को बढ़ा सकता है?