जुर्म

Glenn Maxwell 90 runs innings and 122 meters six in Big Bash League 2024-25 Melbourne Renegades vs Melbourne Stars watch

Glenn Maxwell 122 Meters Six: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में नजर आए. मैक्सवेल ने इन दिनों खेले जा रहे बिग बैश लीग 2024-25 में नजर आ रहे हैं. वह टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेले जा रहे टूर्नामेंट के 32वें मुकाबले में मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलते हुए 173.08 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए. इसी पारी के दौरान उन्होंने 122 मीटर का छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया. 

मैक्सवेल का 122 मीटर लंबा छक्का

मुकाबले ने पहली पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने 122 मीटर का छक्का लगाया. उन्होंन यह छक्का तेज गेंदबाज के रिचर्डसन को लगाया. मैक्सी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जोर से बल्ला घुमाया और गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी, जिसका वीडियो बीबीएल के सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया. 

90 रनों की पारी में लगाए 10 छक्के 

बताते चलें कि मैक्सलेव ने मुकाबले में 52 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 90 रन बोर्ड पर लगाए. गौर करने वाली बात यह है कि मैक्सवेल के अलावा टीम का बाकी कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं पहुंच सका. टीम के कुल 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 

मेलबर्न स्टार्स 165 रन पर हुई ऑलआउट 

गौरतलब है कि मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 90 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी 21 रनों की रही, जो बेन डकेट ने खेली. 

इस दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए टॉम रोजर्स, फर्गस ओ नील, एजड जैम्पा और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट झटके. बाकी एक विकेट जेकब बेथेल ने लिया. केन रिचर्डसन सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 3.4 ओवर में 10.90 की इकॉनमी से 40 रन खर्चे. 

 

ये भी पढ़ें…

BCCI रिव्यू मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर हुई बात? रोहित-गंभीर ने क्या कहा; जानें बैठक की 5 बड़ी बातें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button