Get To Know About Indian-American Neal Mohan To Replace YouTube CEO Susan Wojcicki

New Youtube CEO: ग्लोबल ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुसान डायने वोज्स्की ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सीईओ वोज्स्की के इस्तीफे के बाद अब भारतीय मूल के नील मोहन को यू-ट्यूब का सीईओ बनाया जा रहा है. इससे पहले नील मोहन यू-ट्यूब में ही चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर तैनात थे. उन्होंने अपने सफर की शुरुआत एसेंचर से बतौर सीनियर एनालिस्ट की थी.
YouTube की सीईओ सुसान वोजिकी ने आज अपना इस्तीफा दिया. Wojcicki पिछले नौ वर्षों से यू-ट्यूब का नेतृत्व कर रही थीं. अब उनके बाद कंपनी में ही चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पर तैनात नील मोहन इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. नील मोहन ने अपनी पढ़ाई स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीनियर एनालिस्ट के तौर पर की थी. जिसके बाद वह लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए और अब वह यू-ट्यूब में सबसे अहम जिम्मेदारी निभाते दिखेंगे.
एसेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर सेवाएं देने के बाद वह DoubleClick Inc से जुड़े और यहां उन्होंने अलग-अलग रोल में कार्य किया. नील मोहन ने इस कंपनी में 3 साल 5 महीने डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के पद पर काम किया. जबकि उन्होंने लगभग 2 साल 7 माह तक कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली थी.