Zerogpt Helps You To Detect How A Text Is Written Whether By AI Or Human Use This Way In Mobile Phone

ZeroGpt In Mobilephone: ओपन एआई ने एक नया टूल (ZeroGPT) पेश किया है जिसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि कोई टेक्स्ट खुद लिखा गया है या एआई टूल का सहारा लिया गया है. आज इस लेख के माध्यम से हम बताएंगे कि आप कैसे जीरो जीपीटी को अपने मोबाइल फोन में यूज कर सकते हैं. इस टूल को बनाने के लिए कंपनी ने एक खास एल्गोरिदम तैयार किया है जो डीप एनालिसिस टेक्नोलॉजी की मदद से टेक्स्ट के ओरिजिनल इनपुट को खोजता है.
इस तरह मोबाइल फोन में यूज करें ‘जीरो जीपीटी’
-सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में ब्राउजर खोलें और यहां जीरो जीपीटी की वेबसाइट ओपन करें. आपकी सहायता के लिए हम यहां वेबसाइट (https://www.zerogpt.com/) का एड्रेस दे रहे हैं.
-जैसे ही आप वेबसाइट को खोलेंगे तो यहां आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको टेक्स्ट को पेस्ट करना है. यानी जिस भी टेक्स्ट के बारे में आप पता लगाना चाहते हैं कि ये किसी व्यक्ति ने खुद लिखा है या AI टूल का सहारा लिया गया है उस टेक्स्ट को आपको यहां पेस्ट करना है.
– इसके बाद आपको डिटेक्ट टेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है. कुछ ही सेकंड्स में ये टूल आपको ये बता देगा कि टेक्स्ट कैसे लिखा गया है.
टेक्स्ट डिटेक्ट करने पर ये ऑप्शन दिखाता है जीरो जीपीटी
टेक्स्ट को एनालाइज करने के बाद Zerogpt आपको इस तरह के ऑप्शन दिखाता है.
-टेक्स्ट इंसानों द्वारा लिखा गया है.
– टेक्स्ट AI/GPT डिजनरेटेड है.
– टेक्स्ट का ज्यादातर हिस्सा AI/GPT जेनरेटेड है.
– हो सकता है कि टेक्स्ट AI/GPT जनरेटेड हो.
– टेक्स्ट में mixed-signal है जिसमें से कुछ पार्ट AI/GPT द्वारा लिखा हो सकता है.
-टेक्स्ट का ज्यादातर हिस्सा इंसानों द्वारा लिखा गया है जिसमें से कुछ पार्ट एआई का है.
– पूरा टेक्स्ट इंसानों द्वारा लिखा गया है.
News Reels
यानी कुल मिलाकर इन ऑप्शन के जरिए आप ये देख पाएंगे कि टेक्स्ट कैसे लिखा गया है और इसमें कितना कॉन्ट्रिब्यूशन एआई का है.
चैट जीपीटी से है अलग
जीरो जीपीटी, चैट जीपीटी से एकदम अलग है क्योंकि ये केवल आपको टेक्स्ट को एनालाइज करके बताता है जबकि चैट जीपीटी आपको आपके किसी भी सवाल का जवाब देता है. यहां अगर आप ये सुविधा चाहते हैं तो ये संभव नहीं है. इस टूल को केवल टेक्स्ट को एनालाइज करने के लिए बनाया गया है और इसी से जुड़ा डेटा इसमें फीडेड है.
यह भी पढें: क्या है ZeroGPT? चैट जीपीटी से ये कैसे अलग है? यहां समझिए