Gaziabad Crime Chain Snatching From SDM Wife In Indirapuram Police Identifying The Accused From CCTV Footage

Gaziabad Chain Snaching Case: इन दिनों चैन स्नैचिंग के मामले शहरों में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बाइक सवार बदमाशों को एक महिला से चेन छीनकर फरार होते देखा जा सकता है. इस दौरान महिला जमीन पर गिर जाती है. उन्हें कई जगहों पर चोट भी लगती है. जिसके बाद महिला ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. ये महिला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम की पत्नी हैं.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में सोमवार को हुई इस घटना ने खासकर महिलाओं को चकित कर दिया है. बता दें कि बाइक सवार बदमाशों ने एसडीएम की पत्नी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. वह शॉप से दूध लेकर लौट रही थी. इतने में बदमाश आए और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. इस मामले में इंदिरापुरम थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये है पूरा मामला
पीड़िता की पहचान सुनीता सिंह के रुप में हुई है. उनके पति संजय सिंह फरुर्खाबाद में एसडीएम हैं. महिला अपने दो बेटों के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-9 में रहती हैं. सुनीता सिंह सोमवार सुबह 11.28 बजे घर से करीब 50 मीटर दूर दुकान पर दूध लेने के लिए गई थीं. वे दूध लेकर लौट रही थीं कि रास्ते में सेक्टर-9 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने बाइक सवार दो बदमाश आए. उनको घेर लिया और धक्का देकर सुनीता सिंह के गले से सोने की चेन छीन ली.
इस दौरान वह जमीन पर गिर गई. जिससे उनके हाथ से मोबाइल छूटकर दूर जाकर गिरा. साथ ही दूध का पैकेट भी उनके हाथ से छूट कर सड़क पर गिर गया. इसके बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. महज 2-3 सेकेंड में आरोपी ने ये पूरी वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में सुनीता के बेटे ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिससे बाइक का नंबर ट्रेस किया जा सके और बदमाशों को पकड़ा जा सके.