विश्व

France Violence For 4th Straight Night More Than One Thousand People Arrested Know 10 Main Points | France Riots: चार रातों से जल रहा फ्रांस, दंगाई मचा रहे उत्पात, सरकार बोली- बवाल खत्म करने को अपनाएंगे हर तरीका

France Protests: फ्रांस में एक नाबालिग लड़के की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पूरे फ्रांस में इस घटना के बाद दंगा जैसा माहौल है. दंगाई सड़कों पर उतरकर उत्पात मचा रहे हैं. हजारों कारों, इमारतों को आग के हवाले किया जा चुका है. मंगलवार (27 जून) को हुई घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन देश भर में फैली हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही. 

फ्रांस में हुए बवाल की 10 बड़ी बातें

1- फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड दारमेनिन ने शनिवार को कहा कि कल रात 270 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे हिंसा के सिलसिले में कुल गिरफ्तारियां 1,100 हो गईं हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि कल रात की गिरफ्तारियों में फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्सिले से 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए कई प्रदर्शनकारियों की उम्र 14 से 18 साल के बीच है. 

2- मार्सिले के मेयर बेनोइट पायन ने बिगड़ते हालात को देख सरकार से अतिरिक्त सैनिक भेजने का आग्रह किया है. उन्होंने कल रात ट्वीट कर कहा था कि लूटपाट और हिंसा के दृश्य अस्वीकार्य हैं.

3- फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड दारमेनिन ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि चौथी रात हिंसा में थोड़ी कमी देखने को मिली है लेकिन हम देश में पुनः शांति स्थापित हो, इसका प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि हालात को काबू में करने के लिए 45 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 

4- फ्रांस की मीडिया के अनुसार, मार्सिले और ल्योन में हालात बेहद खराब हैं. ग्रेनोबल और सेंट-इटियेन के कुछ हिस्सों में दंगाइयों और पुलिस के बीच झड़पें  हुईं हैं. 

5- दो दिनों में दूसरी कैबिनेट संकट बैठक में भाग लेने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि सोशल मीडिया हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने एजेंसियों से कहा कि जल्द ही स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्म से सेंसिटिव चीजों को हटा दिया जाए. उन्होंने देश के लोगों से अपने बच्चों को दंगे से दूर रखने की अपील की है. 

6- बिगड़ते हालात को देखते हुए फ्रांस के फुटबॉल स्टार किलियान बप्पे ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकल सकता.

7- बसें और ट्राम में बीती रात आग लगाए जाने के बाद इन्हें बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही ज्वलनशील तरल पदार्थों और बड़े पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

8- आपातकाल की संभावित स्थिति के बारे में पूछे जाने पर फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिसाबेथ बोर्न ने कहा कि सरकार व्यवस्था बहाल करने के सभी विकल्पों पर विचार कर रही है. 

9- नाहेल की मौत के बाद अपने पहले इंटरव्यू में, उसकी मां मौनिया ने गुरुवार को फ्रांस 5 टेलीविजन को बताया कि मैं पुलिस को दोष नहीं देती, मैं एक व्यक्ति को दोषी ठहराती हूं: जिसने मेरे बेटे की जान ली है. 

10- इस मामले में दोषी पुलिस अफसर को  गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सब के बाद भी फ्रांस में फैली अशांति कम होने का नाम नहीं ले रही है. 

ये भी पढ़ें: France Riots: फ्रांस में दंगे के बीच दंगाइयों ने बंदूक की दुकानों में की लूटपाट, राइफल पर भी साफ किए हाथ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button