chhorii 2 actresses Nushrratt Bharuccha and Soha Ali Khan open up about their deepest fears

Chhorii 2: फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और सोहा अली खान अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों एक्ट्रेस ने अपने गहरे डर के बारे में खुलकर बात की है.
‘रंग दे बसंती’ एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बताया कि, “मेरा सबसे बड़ा डर सिर्फ अप्राकृतिक, असामयिक मृत्यु है क्योंकि मैं वास्तव में जीवित रहने का आनंद लेती हूं. मैं अच्छा समय बिता रही हूं और मैं ऐसे कई लोगों से प्यार करती हूं जो मेरे बहुत करीब हैं. मैं उन्हें खोना नहीं चाहती, और मैं नहीं चाहती कि वे मुझे खो दें. मैंने उन लोगों को खो दिया है जो मेरे करीब हैं, जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं. मुझे पता है कि जीना-मरना जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन असामयिक मृत्यु ही ऐसी चीज है जिससे मुझे डर लगता है. मुझे इस बात से डर नहीं लगता कि मैं मर जाऊंगी.”
नुसरत को है किस बात का डर
दूसरी ओर, नुसरत ने बात करते हुए अपने डर के बारे में बताया कि वह अपनी मृत्यु के विचार से शांति महसूस करती हैं, लेकिन अपने किसी करीबी को खोने के विचार से डरती हैं.
नुसरत ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर मुझे अचानक मरना पड़े, कल या परसों या एक महीने बाद भी , मैं तब भी इस तथ्य को स्वीकार करूंगी कि मैंने एक अच्छा जीवन जिया. मैंने इसका आनंद लिया. कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, कोई और जो मेरे दिल के बेहद करीब है वह मर जाए, जिसे फिर मैं अपने जीवन में नहीं पा सकती, यह मेरा सबसे बड़ा डर है. मैं चाहती हूं कि मेरे लोग मेरे साथ रहें.
छोरी-2 को मिल अच्छी प्रतिक्रिया
छोरी-2 में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी हैं. यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को देश में प्राइम वीडियो और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में प्रीमियर हुई है. फिल्म को फैंस की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
ये भी पढ़े:- ‘वक्त कैसे गुजर गया…’, नीतू कपूर ने सगाई की सालगिरह पर लिखी दिल को छूने वाली बात