खेल

former csk player says ms dhoni could retire after ipl 2025 or play another four years

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 2019 में रिटायरमेंट लेने वाले एमएस धोनी अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी अब ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलते हैं. पिछले 2-3 सीजन में हर बार अफवाएं फैली हैं कि धोनी रिटायरमेंट ले सकते हैं लेकिन सीजन खत्म होने पर हर बार धोनी उन खबरों को खारिज ही किया है. धोनी की फिटनेस वैसे अभी भी अच्छी है लेकिन उनके घुटने में समस्या रही है जिसका 2023 में ऑपरेशन भी हुआ था. यही कारण उन्हें आईपीएल से रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर सकता है. इस बीच उनके साथ खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर वह अगले 4 साल और आईपीएल खेलें तो भी मुझे कोई हैरानी नहीं होगी.

एमएस धोनी को घुटने में तकलीफ है और आईपीएल 2023 के बाद तो उन्हें घुटने की सर्जरी भी करानी पड़ी थी. आईपीएल के पिछले दो सीजन में उन्होंने कुल 130 गेंदें खेली हैं और इसमें वह अच्छे नजर आए थे. इस बार भी धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. क्या धोनी आईपीएल 2025 के बाद भी खेलना जारी रखेंगे? सीएसके और टीम इंडिया में उनके साथ खेल चुके रॉबिन उथप्पा का मानना ​​है कि कोई भी धोनी के दिमाग को नहीं पढ़ सकता.

एमएस धोनी अगले 4 साल तक खेले तो भी हैरानी नहीं होगी- रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने जियो हॉटस्टार पर कहा, “अगर आपके पास वो हुनर ​​है और अगर आपके पास आगे बढ़ने का जुनून है तो मुझे नहीं लगता कि कोई किसी चीज आपको रोक सकती है. अगर वह (एमएस धोनी) आईपीएल 2025 सीजन के अंत में संन्यास ले लेते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगा. लेकिन अगर धोनी अगले 4 आईपीएल सीजन और खेलते हैं तो भी मुझे कोई हैरानी नहीं होगी.”

एमएस धोनी आईपीएल करियर

पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे एमएस धोनी 2 साल पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे, इस दौरान सीएसके पर बैन लगा हुआ था. फिर धोनी सीएसके में लौट आए थे. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5 खिताब जिताए हैं. धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 264 मैचों में 5243 रन बनाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 84 रन का है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button