Fire In Stadium Floodlights During MS Vs LHQ Match In PSL Video Goes Viral On Social Media

Pakistan Super League Viral Video: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आगाज हो गया है. इस सीजन के पहले मैच में मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने हैं. वहीं, दोनों टीमों के बीच यह मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मुल्तान में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान स्टेडियम में एक हादसा हो गया. दरअसल, इस मैच के दौरान स्टेडियम में लगे फ्लडलाइडट्स में आग लग गई. बहरहाल, किसी हताहत और बड़े नुकसान की खबर नहीं है. इस आग पर मैदानकर्मियों ने काबू पा लिया है. इसके अलावा मैच दोबारा शुरू हो गया है.
आग लगने का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर आग लगने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस कमेंट्स तकर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल, इस मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन बना चुकी है. इस वक्त लाहौर कलंदर्स के लिए सिकंदर रजा और हुसैन तलात क्रीज पर हैं. सिकंदर रजा और हुसैन तलात दोनों बल्लेबाज 2-2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Things under control now. Floodlights back on! #HBLPSL8pic.twitter.com/iaTI94q1F0
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 13, 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेाबजी कर रहा है लाहौर कलंदर्स
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरूआत शानदार रही. लाहौर कलंदर्स के ओपनर फखर जमां और मिराज बेग ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 61 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरूआत दी. फखर जमां ने 42 गेंदों पर 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े. जबकि मिराज बेग ने 26 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. वहीं, मुल्तान सुल्तान के लिए अब तक उस्मा मीर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा ओकील हौसेन और इहसानुल्लाह को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Watch: टिक टॉक के सवाल पर भड़के उमर अकमल, रिपोर्टर से बोले- इस तरह के सवाल…