खेल

England Vs Australia 1st Ashes Test Edgbaston Birmingham Usman Khawaja Latest Sports News

AUS vs ENG 1st Test, 2nd Day Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक के बदौलत ने ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं. उस्मान ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 89 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 82 रन पीछे है.

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शानदार शतक

इससे पहले उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक जड़ा. जबकि ट्रेविस हेड ने 50 रनों की पारी खेली. हालांकि, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 38 रनों का योगदान दिया.

ऐसा रहा मेजबान इंग्लैंड के गेंदबाजों का हाल

वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ने 2-2 विकेट झटके हैं. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने स्टीव स्मिथ को आउट किया. इसके अलावा ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक और जो रूट ने भी गेंदबाजी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

अब तक पहले टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली. जबकि जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को 2 कामयाबी मिली. स्कॉट बौलेंड और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

Pat Cummins House: कमिंस के आलीशान घर को देख हैरान रह जाएंगे आप, करोड़ों की कीमत वाले बंगले में जानें क्या-क्या हैं सुविधाएं

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button