टेक्नोलॉजी

Elon Musk changed his X username to Gorklon Rust Know what is its meaning

Elon Musk X Name: दुनिया के सबसे अमीर इंसान और X (पहले Twitter) के मालिक एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका नया यूज़रनेम ‘Gorklon Rust’, जिसे देख लोग हैरान हैं और इसके मतलब पर कयास लगाए जा रहे हैं. बीते छह महीनों में मस्क ने तीसरी बार अपना नाम बदला है. इससे पहले वे ‘Kekius Maximus’ (दिसंबर 2024) और ‘Harry Bolz’ (फरवरी 2025) नाम अपना चुके हैं. आइए जानते हैं कि अब इस नए नाम के पीछे कौन सा राज छुपा है.

क्या है Gorklon Rust का मतलब

‘Gorklon’ शब्द में ‘Grok’ की झलक मिलती है जो xAI द्वारा बनाया गया एक AI चैटबॉट. वहीं ‘klon’ से ‘clone’ की तरफ इशारा हो सकता है यानी शायद मस्क ने एक ‘Grok का क्लोन’ तैयार किया हो. दूसरी ओर ‘Rust’ एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे xAI अपने टेक्नोलॉजी स्टैक में इस्तेमाल करता है. ऐसे में पूरा नाम एक संभावित AI टेक प्रयोग की ओर इशारा कर सकता है “Grok का Rust में बना क्लोन”.

क्रिप्टो कनेक्शन भी संभव

इंटरनेट पर कुछ लोगों का मानना है कि मस्क का ये नाम बदलना केवल मज़ाक नहीं बल्कि रणनीति हो सकता है. ‘Gork’ नाम का एक मीम कॉइन Solana ब्लॉकचेन पर पहले से मौजूद है. हो सकता है मस्क इस क्रिप्टोकरेंसी को चर्चा में लाकर उसे बढ़ावा देना चाहते हों. हाल ही में मस्क ने X पर ‘Gork’ नाम के एक हैंडल को टैग किया जो आधिकारिक ‘Grok’ अकाउंट से अलग है. ये नया हैंडल काफी मज़ाकिया और व्यंग्यात्मक जवाब देने के लिए जाना जा रहा है.

Grok नाम की प्रेरणा कहां से आई?

जानकारी के मुताबिक, ‘Grok’ शब्द का इस्तेमाल एलन मस्क ने पहली बार तब किया था जब उन्होंने AI चैटबॉट लॉन्च किया था. ये शब्द मशहूर साइंस फिक्शन किताब The Hitchhiker’s Guide to the Galaxy से लिया गया है जिसका मतलब होता है किसी चीज़ को पूरी गहराई से समझना. अब तक Grok के तीन वर्ज़न आ चुके हैं और मस्क जल्द ही Grok 3.5 मॉडल लॉन्च करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

जाति आधारित जनगणना से किसे होगा फायदा और किसे नुकसान? AI ने बता दिया सब कुछ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button