लाइफस्टाइल

Do Left Handed People Die Younger Than Right Handed People

एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि दाएं हाथ के लोग बाएं हाथ के लोगों की तुलना में औसतन नौ साल से अधिक जिंदा रहते हैं! आइए इस रिसर्च में कितना दम है इसका पता लगाए. राइट हैंड और लेफ्ट हैंड को लेकर कुछ बातें ऐसी हैं जिसपर विश्वास करना पाना थोड़ा मुश्किल होता है. राइट हैंडर्स के मुकाबले लेफ्ट हैंडर्स की संख्या दुनिया में कम हैं. वेस्टर्न कंट्री में रहने वाले लोग बाएं हाथ की तुलना में दाएं हाथ से काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. दुनिया में हमेशा यह डिबेट का विषय रहा है कि दाएं या बाएं दोनों में से बेस्ट कौन है?

किस व्यक्ति का कौन सा हाथ ज्यादा काम करता है यह पूरी तरह से उसके जीन पर निर्भर करता है. ‘जर्नल ऑफ इंटरनेशनल न्यूरो साइकोलॉजी’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग लेफ्ट हाथ से लिखते हैं उनका दिमाग दाहिने हाथ वाले लोगों की तुलना में ज्यादा काम करता है. लेकिन अभी भी ज्यादा कुछ साफ नहीं हुआ है. 

साउथ कैलिफ़ोर्निया के रिसर्च के आधार पर

अमेरिकी मनोवैज्ञानिक डायने हैल्पर्न और स्टेनली कोरन ने दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में अपने रिसर्च पेश किएं. इस रिसर्च में इन्होंने उन लोगों को शामिल किया. जिसकी मृत्यु हाल ही में हुई थी. उनके परिवार वाले संपर्क किया है. उन्होंने उनके रिश्तेदार और फैमिली वालों से मरे हुए लोगों के बारे में पूछा कि वह दाएं हाथ से लिखते थें कि बाएं हाथ से. रिसर्च के दौरान उन्हें पता चला कि लगभग 2000 लोग ऐसे थे जो बाएं हाथ से लिखते थे. यह वैसे लोग थे जिनकी उम्र दाएं हाथ से लिखने वाले लोगों की तुलना में 9 साल कम थे. उसी आधार पर इस रिसर्च का निष्कर्ष निकाला गया कि बाएं हाथ वाले लोग पहले मर जाते हैं. 

रिसर्च की खामियां

इस रिसर्च की खामियां यह है कि इसमें सिर्फ मरे हुए लोगों के आंकड़े शामिल किए गए हैं. 

एक टाइम था जब बाएं हाथ वालों को हीन भावना से देखा जाता था

क्रिस मैकमैनस के मुताबिक बाएं हाथ की प्राकृतिक दर लगभग 10% या 11% होती है. लेकिन विक्टोरियन काल के दौरान कृत्रिम रूप से दर को नीचे धकेल दिया गया था .न केवल बाएं हाथ के लोगों को इस अवधि के दौरान नहीं होने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जीवन भी उनके लिए काफी कठिन था और वे जल्दी ही बहुत विशिष्ट हो गए.

मैकमैनस कहते हैं,बाएं हाथ वाले को दाएं हाथ के लिए डिज़ाइन की गई मशीनों का उपयोग करके कारखानों में काम करने गएं और बाएं हाथ के लोग अजीब लग रहे थे. पुराने जमाने में बाएं हाथ वाले लोगों को कलंकित किया जाता था. जिसके कारण भी लोग अपने आप को हीन भावना से देखते थे.

ये भी पढ़ें: World Blood Donor Day: कौन नहीं कर सकता ब्लड डोनेट और कौन सी बीमारी होने के बाद कभी नहीं दे सकते हैं खून

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button