खेल

Pakistan’s Captain Babar Azam Said About Sarfaraz Ahmed That’s The Sign Of A Senior And Experienced Player

Babar Azam on Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने टेस्ट टीम में करीब चार साल बाद वापसी की. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में सरफराज़ अहमद ने वापसी की. वापसी के बाद पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया था. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों की कुल 4 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक जड़ा. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में आठ साल बाद शतक लगाया था. सरफराज़ अहमद की इस वापसी के बाद टीम के कप्तान बाबार आज़म ने उनके बारे में बात करते हुए बताया कि सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी की यही पहचान होती है. 

बाबार आज़म ने सरफराज़ अहमद के बारे में बात करते हुए कहा, “उन्होंने अपने मौके के लिए चार साल इंतज़ार किया और उम्मीद नहीं खोई. वह अपनी ट्रेनिंग, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के प्रति समर्पित थे. उन्होंने टीम को एक मुश्किल परिस्थिति से निकाला और यही सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी की पहचान होती है. यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था.”

इससे पहले बतौर कप्तान खेला था आखिरी टेस्ट

सरफराज़ अहमद ने टेस्ट टीम में वापसी करने से पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच बतौर कप्तान खेला था. 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 50 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. 

news reels

अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

सरफराज़ अहमद पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने टीम के लिए अब तक कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 90 पारियों में उन्होंने 38.85 की औसत से 2992 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 117 मैचों की 91 पारियों में 33.55 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल के कुल 61 मैचों की 42 पारियों में उन्होंने 27.26 की औसत और 125.26 के स्ट्राइक रेट से 818 रन बनाए हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें…

इस साल टूट सकते हैं इंटरेनशनल क्रिकेट के ये बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के बेहद करीब हैं कोहली-बाबर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button