खेल

Neeraj Chopra statement reaction after finishing 2nd in Lausanne Diamond League 2024

Neeraj Chopra Reaction After Lausanne Diamond League 2024: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के करीब 14 दिन बाद लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League 2024) में हिस्सा लिया. नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में पेरिस ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना सीजन का बेस्ट थ्रो किया. हालांकि सीजन के बेस्ट थ्रो के बाद भी नीरज दूसरे नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर रहने के बाद नीरज ने कहा कि पहले बिल्कुल भी अच्छा एहसास नहीं था, लेकिन मैं अपने थ्रो से खुश हूं. 

बता दें कि लुसाने डायमंड लीग में नीरज ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर का थ्रो किया, जो पेरिस ओलंपिक में उनके 89.45 मीटर के थ्रो से बेहतर था. पहले कुछ प्रयासों में नीरज 85 मीटर का भी आंकड़ा नहीं छू सके थे. लीग में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर का थ्रो कर नंबर वन की पोज़ीशन हासिल की. 

क्या बोले नीरज?

इवेंट के बाद बात करते हुए नीरज ने कहा, “पहले अच्छा एहसास नहीं था, लेकिन अब मैं अपने थ्रो से खुश हूं, खासकर अपने आखिरी प्रयास में दूसरा बेस्ट (करियर) थ्रो से. यह मुश्किल शुरुआत थी, लेकिन वापसी बहुत शानदार थी और मैंने जो लड़ाई का जज्बा दिखाया उसका आनंद लिया.”

नीरज ने आगे कहा, “भले ही मेरे शुरुआती थ्रो 80-83 मीटर के आसपास थे, लेकिन अच्छा फिनिश करने के लिए आखिरी के दो प्रयासों में कड़ी मेहनत की. इस उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते समय, मानसिक रूप से मजबूत रहना और लड़ना अहम है.”

ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं नीरज 

गौरतलब है कि नीरज ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेने का फैसला किया. पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतन के बाद नीरज ने अपनी ग्रोइन इंजरी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगर ज़रूरत पड़ेगी तो सर्जरी की तरफ भी देखा जा सकता है. 

 

ये भी पढ़ें…

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक को अचानक मांगनी पड़ी माफी, एमएस धोनी से जुड़ा है मामला; बोले- बड़ी गलती…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button