MWC 2023 Will Held At Barcelona From 27 Feb To 3rd March Ticket Booking And What To Expect From MWC 2023

MWC 2023 Barcelona: स्मार्टफोन आज लोगों की जरूरत बन चुका है. इस एक छोटे से डिवाइस से आज बड़ी-बड़ी चीजें ऑपरेट की जा रही है. लोगों की आवश्यकता को देखते हुए मोबाइल कंपनियां भी लगातार स्मार्टफोन को बेहतर बनाने पर काम कर रही हैं और समय-समय पर नए मोबाइल फोन लॉन्च करती हैं. इसी कड़ी में इस साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो बार्सिलोना में होने जा रहा है. ये मोबाइल शो 27 फरवरी से शुरू होगा और 2 मार्च तक चलेगा. इस मोबाइल शो में बड़े-बड़े स्माटफोन ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट को लोगों के बीच रखेंगे और अपकमिंग टेक्नोलॉजी की जानकारी देंगे. MWC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में लगभग 80,000 से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे जिसमें 200 देशों से दो हजार से ज्यादा एक्सहिबिटर शामिल होंगे.
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
अगर आप भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में जाना चाहते हैं तो आप एमडब्ल्यूसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं. सामान्य टिकट की कीमत 799 यूरो, लीडर पास की कीमत 2,196 यूरो और वीआईपी पास की कीमत 4499 यूरो है. ये कीमत पुरे इवेंट (यानि 4 दिनों की) की है.
इवेंट में ये सब देखने को मिलेगा
साल के सबसे बड़े मोबाइल शो में लगभग सभी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां पार्टिसिपेट कर रही हैं. इस इवेंट में सैमसंग अपनी नई सीरीज S23 को दिखाएगी जिसमें स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन टू एसओसी का सपोर्ट दिया गया है.
-इसी तरह शाओमी इस इवेंट में अपना नया डायनेमिक आईलैंड वाला शाओमी 13 स्मार्टफोन पेश कर सकती है. इसके अलावा शाओमी MWC में शाओमी 13 लाइट को भी पेश करेगी. डायनेमिक आईलैंड का फीचर अभी iphone 14 प्रो मैक्स में देखने को मिलता है.
News Reels
-रियल मी दुनिया का पहला 240 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन रियल मी GT 3 को MWC में पेश करेगी. कंपनी के इस लॉन्च इवेंट को आप ऑनलाइन माध्यम से देख पाएंगे.
-MWC में वनप्लस अपना वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट फोन पेश करेगी. इसके अलावा Nubia इवेंट में अपना Nubia Neovision Glass पेश करेगी जो ऑडियो-वीजुअल एक्सपीरियंस लोगों को देगा. इसके अतिरिक्त कंपनी एक 3D विजुअल सपोर्ट करने वाला टैब (Nubia Pad 3D) भी पेश करेगी जो Asus ProArt Studiobook 16 की तरह होगा.
-चीनी स्माटफोन ब्रांड Honor इस इवेंट में मैजिक फाइव सीरीज ( Honor Magic 5 series) को लांच करेगा साथ ही फोल्डेबल फोन भी कंपनी इस इवेंट में पेश करेगी.
यह भी पढ़ें: कल लॉन्च होगा 5000mah की बैटरी और 50MP कैमरे वाला ये फोन… कीमत भी काफी कम