उत्तर प्रदेशभारत

सीसीटीवी ऑफ किया…रेत डाला बाप बेटी का गला, पड़ोसी भी नहीं सुन पाए चीख | Amroha Police murder of father and daughter throat slitting and killed

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दोहरे मर्डर केस से दहशत की स्थिति है. शहर के कटरा गुलाम अली मुहल्ले में रहने वाले सराफ योगेश चंद्र अग्रवाल (67) और उनकी बेटी सृष्टि (27) की हत्या से हर कोई हैरान है. सबकी जबान पर एक ही सवाल है कि ये दोनों चीखे क्यों नहीं. साथ में यह भी पूछा जा रहा है कि कहीं इस वारदात को इनके किसी अपने ने ही तो अंजाम नहीं दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पिता पुत्री का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बता दें कि शनिवार की सुबह योगेश चंद्र अग्रवाल और उनकी बेटी का शव घर के अंदर लहुलुहान हालत में मिला था. दोनों के गले कटे हुए थे. घर में सीसीटीवी कैमरा तो लगा हुआ था, लेकिन वह बंद पड़ा था. पुलिस के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इनका कत्ल किसने किया और क्यों किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक योगेश अग्रवाल का गुजरी बाजार में ज्वेलर्स शॉप है. उनकी पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है. ऐसे में वह घर में अपनी बेटी के साथ रहते थे. जबकि उनका बेटे की दिल्ली में गत्ता फैक्टरी है.

उसी मकान के दूसरे हिस्से में था बेटा

योगेश की बहु अपने 10 साल के बेटे के साथ इसी घर के दूसरे हिस्से में रहती है. पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त योगेश का बेटा इशांक अमरोहा में ही था. वह अपनी पत्नी के साथ मकान के दूसरे हिस्से में मौजूद था. बताया जा रहा है कि दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए एक दरवाजा भी है. हालांकि उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे पिता और बहन की हत्या की खबर उसके पिता दोस्तों से मिली. इसके बाद वह मौके पर पहुंचा.जानकारी के मुताबिक योगेश अग्रवाल अपने घर में दोस्तों के साथ टेबल टेनिस खेलते थे.

ये भी पढ़ें

वारदात के बाद हुई थी सफाई

शनिवार की सुबह जब उनके दोस्त राजनिकेतन, सतीश अरोड़ा, अतुल गुप्ता और विनीत चावला रोज की तरह टेबल टेनिस खेलने आए तो दरवाजा बंद मिला. झांक कर देखा तो फर्श पर बाप बेटी का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. बाद में बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक बाप बेटी के कपड़े तो खून से सने थे, लेकिन फर्श पर एक बूंद भी खून नहीं था. आशंका है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने सफाई की, लेकिन शवों का ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button