Chhaava Box Office Collection Day 29 Vicky Kaushal Film Twenty Nineth Day Fourth Friday Collection Beat Pathaan

Chhaava Box Office Collection Day 29: विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग एक महीना पूरा हो गया है लेकिन मजाल है कि इसकी कमाई की रफ्तार में जरा भी कमी आई हो. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही करोड़ो रुपयों का कलेक्शन कर रही है साथ ही नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. चलिए जानते हैं ‘छावा’ ने 29वें दिन होली के मौके पर कितनी कमाई की है?
‘छावा’ ने 29वें दिन कितनी की कमाई?
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित और विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. वीर संभाजी महाराज की शौर्य गाथा दर्शकों के दिलों को छू गई है इसी के साथ ये ऐतिहासिक ड्रामा सिनेमाघरों में लगभग एक महीना पूरा करने के बाद भी ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है. होली के मौके पर यानी 29वें दिन भी ‘छावा’ की कमाई में तेजी देखी गई और इसने बंपर कलेक्शन किया. फिल्म के अब तक के कारोबार की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- ‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
- तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 84.05 करोड़ कमाए.
- वहीं चौथे हफ्ते का कलेक्शन 55.95 करोड़ रुपये रहा.
- अब फिल्म की रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 29वें दिन 546.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसमें हिंदी में फिल्म 534.2 करोड़ कमाए और तेलुगु में ‘छावा’ ने 12.55 करोड़ का कलेक्शन किया.
‘छावा’ 29वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘छावा’ का क्रेज 29वें दिन भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ फिल्म ने इतिहास रचते हुए 29वें दिन पुष्पा 2, एनिमल, पठान, जवान, स्त्री 2 सहित सभी फिल्मों को पछाड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
- ‘छावा’ ने 29वें दिन हिंदी भाषा में 6.5 करोड़ की कमाई की है.
- पुष्पा 2 ने 29वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- स्त्री 2 ने 29वें दिन 2.75 करोड़ कमाए थे.
- भूल भुलैया 3 ने 29वें दिन 2.4 करोड़ की कमाई की थी.
- जवान ने 29वें दिन 1.78 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- केजीएफ चैप्टर 2 ने 29वें दिन 1.7 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें:-जब ‘करण अर्जुन’ के सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर चला दी थी गोली, जॉनी लीवर ने सुनाया उस रात का पूरा किस्सा