खेल

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Playing 11 Arun Jaitley Stadium pitch report CSK vs RR Match Prediction IPL 2025

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. फिर भी चेन्नई और राजस्थान के बीच एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है. 

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अब तक 12 मैच खेली है. इस दौरान एमएस धोनी की टीम सिर्फ 3 मैच ही जीती है. 9 मैचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वो 12 मैचों में सिर्फ 3 मैच ही जीती है. राजस्थान को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

हेड टू हेड में कौन आगे?

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड में एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. चेन्नई ने अब तक 16 बार राजस्थान को हराया है. वहीं सैमसन की टीम चेन्नई को 14 मैच हरा चुकी है. 2020 में राजस्थान का पलड़ा भारी देखने को मिला है. पिछले पांच सालों में दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने सात मैचों में बाजी मारी है. 

पिच रिपोर्ट 

दिल्ली की पिच इस सीजन दो किस्म की हैं. जिस पिच पर दिल्ली और गुजरात का मैच खेला गया था, वो बैटिंग फ्रेंडली है. वहीं उसके बराबर वाली पिच स्लो रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि चेन्नई और राजस्थान का मैच किस पिच पर खेला जाएगा. ओस का प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.

किसकी होगी जीत?

चेन्नई और राजस्थान के मैच की प्रिडिक्शन की बात करें तो दोनों टीमें बराबरी पर हैं. कोई भी टीम इस मैच में जीत सकती है. फिर भी लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद

इम्पैक्ट प्लेयर- नाथन एलिस/मथीशा पथिराना

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय और फजलहक फारूकी

इम्पैक्ट प्लेयर- अशोक शर्मा/शुभम दुबे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button