उत्तर प्रदेशभारत

पति की मौत के बाद बैंक पहुुंची महिला, लॉकर से गायब मिला 20 तोला सोना तो उड़े होश | Woman had gone to bank after husband’s death, was surprised when locker opened In Kanpur’s state Bank of India

पति की मौत के बाद बैंक पहुुंची महिला, लॉकर से गायब मिला 20 तोला सोना तो उड़े होश

महिला ने लॉकर खोला तो रह गई हैरान (1)

एक व्रद्ध महिला अपनी बेटी के साथ भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंची. उन्होंने अपनी कागजी कार्यवाही पूरी की और अपना लॉकर खोला. लॉकर खोलते ही वह हैरान रह गईं. लॉकर में उनका 20 तोले सोने का कमरबंद गायब दिखा. महिला ये देखकर हैरान रह गईं और इस बात की जानकारी उन्होंने बैंक के आलाधिकारी को दी, लेकिन बैंक के अधिकारी ने उनकी बात को मानने से ही इंकार कर दिया.

नोएडा निवासी इंजीनियर शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी माया गौर का संयुक्त अकाउंट कानपुर के रूरा की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में था. शैलेंद्र और माया मूल रूप से कानपुर के ही रहने वाले हैं. इसी बैंक में इनका एक लॉकर भी है. शैलेंद्र की साल 2018 में मौत हो गई थी. घटना नौ अप्रैल की है जब नोएडा में रह रही माया गौर अपने लॉकर के रिनुवल के लिए अपनी बेटी शैलजा के साथ बैंक पहुंची.

लॉकर से गायब थे 20 तोले का कमर बंद

यहां उन्होंने सभी कागजी काम पूरे करने के बाद मां बेटी बैंक कर्मचारी के साथ स्ट्रांग रूम गए. स्ट्रांग रूम में आकर जैसे ही माया ने लॉकर में चाभी लगाकर लॉकर खोला उनके होश उड़ गए. उनकी आखों के सामने अंधेरा छा गया. लॉकर में रखा उनका जेवरात का डिब्बा खाली था और उसमें रखा 20 तोले सोने का कमर बंद गायब था. आनन फानन में इसकी सूचना उन्होंने बैंक अधिकारियों को दी. लेकिन बैंक अधिकारियों के टाल मटोल रवैये को देख कर उन्होंने पूरी घटना की सूचना तुरंत रूरा पुलिस को दी.

2018 के बाद ऑपरेट नहीं हुआ था लॉकर

भारतीय स्टेट बैंक रूरा शाखा के प्रबंधक अभिषेक का कहना है कि दस्तावेजों के हिसाब से साल 2018 के बाद से लॉकर ऑपरेट नहीं हुआ है. आज महिला द्वारा लॉकर खोलने पर लॉकर से सोना गायब होने की बात बताई जा रही है. लॉकर से सोना गायब होना असम्भव जैसी बात है फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. महिला की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button