मनोरंजन

pamela anderson claimed sylvester-stallone once offer her luxurious gifts to make me his girl

Pamela Anderson Claim on Sylvester Stallone: सिल्वेस्टर स्टेलोन हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में गिने जाते हैं. ‘रॉकी’ और ‘रैंबो’ जैसी धमाकेदार फिल्म सीरीज देने वाले एक्टर ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. एक्टर अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं. हालांकि, इस एक्शन स्टार का करियर विवादों भरा भी रहा. 

80 और 90 के दशक में स्टेलोन का चार्म ऐसा था कि उन्हें प्लेबॉय कहा जाने लगा था. लेकिन पामेला एंडरसन ने एक दावा किया जिसके बाद उनकी छवि विवादों के घेरे में आ गई. दरअसल पामेला ने कहा था कि एक्टर उन्हें गर्लफ्रेंड बनाना चाहते थे और मनाने की बहुत सी कोशिशें कर चुके थे.

किस्सा उस समय का जब बड़ी हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने उन पर आरोप लगाया था कि सिल्वेस्टर ने उन्हें रिझाने की कई कोशिशें की थीं. उन्होंने कहा कि सिल्वेस्टर ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए महंगे गिफ्ट ऑफर किए थे. पामेला पर नेटफ्लिक्स डॉक्युमेंट्री बनी है, जिसका नाम है ‘पामेला अ लव स्टोरी’. 


सिल्वेस्टर स्टेलोन ने ऑफर किया था ये महंगा गिफ्ट

डॉक्युमेंट्री में पामेला बताती हैं, ”मुझे याद है कि एक बार मैं सिल्वेस्टर से बात कर रही थी. और उन्होंने मुझे पोर्श कार और एक कॉन्डो की पेशकश की ताकि मैं उनकी नंबर वन गर्ल बन जाऊं. और मैंने सोचा कि क्या कोई नंबर दो भी है?

पामेला आगे बताती हैं कि सिल्वेस्टर ने उनसे कहा, ”हनी, ये एक बेस्ट ऑफर है. अब तुम हॉलीवुड में हो.” एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के ये ऑफर ठुकरा दिया.

पामेला एंडरसन के दावों पर सिल्वेस्टर ने दी थी सफाई

ये खबर आग की तरह फैली. हालांकि, सिल्वेस्टर इस बात से मुकर गए कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत भी हुई है. पामेला के दावों पर जब विवाद खड़ा हुआ तो एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी किया.

इसमें कहा गया था, ”मेरे क्लाइंट को लेकर पामेला एंडरसन ने जो स्टेटमेंट दिया है, वो झूठा और मनगढ़ंत है. स्टैलोन इस बात की पुष्टि करते हैं कि उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा.”

बता दें कि पामेला एंडरसन गुड कॉप बैड कॉप, बेवॉच और और द टेकिंग ऑफ बेवर्ली हिल्स जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पामेला की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 5 शादियां कीं लेकिन सभी से उनका तलाक हो चुका है.

और पढ़ें: Jigra Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानें कितना हुआ कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button