3 महीने पहले हुई शादी, फिर एक साथ खा लिया जहर… पति-पत्नी ने क्यों उठाया ये कदम? – Hindi News | Ghaziabad husband and wife committed suicide by consuming poison after fight in muradnagar stwk


पति-पत्नी ने सल्फास खाकर दे दी जान.
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर कस्बे में मंगलवार को एक विवाहिता ने पति के बीच हुए आपसी विवाद के बाद गेहूं में रखी सल्फास की गोली खा ली. पत्नी की हालत बिगड़ती देख पति ने भी वही गोली निकालकर खा ली. जब इस बात की जानकारी परिवार को पता चली तो आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले गए. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मुरादनगर कस्बे के रहने वाले शिवा की शादी करीब तीन महीने पहले रईसपुर गांव की रहने वाली भावना से हुई थी. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही शिवा को लीवर में इंफेक्शन हो गया. वह काम-धाम छोड़कर घर पर ही रहने लगा. शिवा के पिता गाजियाबाद नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं. वह रोजाना की तरह अपने काम पर मंगलवार को नगर निगम आए हुए थे.
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
परिवार के किसी सदस्य से शिवा के पिता को फोन पर सूचना दी कि उनके बेटे और बहू ने जहर खा लिया है और दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद शिवा के पिता घर पहुंचे. उन्होंने देखा तो घर में कोहराम मचा हुआ था. शिवा और भावना के जहर खाने की वजह बीते दिनों पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा. दोनों के बीच हुए विवाद को परिवार वालों ने शांत कर दिया था, लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया.
ये भी पढ़ें
विवाद के बाद ही शिवा की पत्नी भावना ने गेहूं में रखी सल्फास की गोली को खा लिया. सल्फास खाने के बाद भावना की हालत को बिगड़ता देख पति शिवा परेशान हो गया. उसने भी वही गोली निकालकर खा ली. दोनों की हालत बिगड़ता देख परिवार वालों आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
भावना और शिवा की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आज मंगलवार को फिर विवाद हुआ. इसी में गुस्से में पत्नी ने जहर खा लिया. पत्नी की हालत देख पति ने भी जहर खा लिया, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.