मनोरंजन

KRK Shares Cryptic Tweet For Abhishek Bachchan Know What He Have To Say About Ajay Devgn And R Madhvan | Ajay Devgn की फिल्म में R Madhvan की एंट्री पर KRK ने अभिषेक बच्चन की ली चुटकी, बोले

KRK Shares Cryptic Tweet for Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता केआरके जो खुद को एक फ़िल्म क्रिटिक बताते हैं वह अक्सर अपने ट्विटर के जरिए बॉलीवुड सितारों पर हमला बोलते हुए नजर आते हैं. सलमान खान से सारा अली खान तक कमाल राशिद खान ने अपने तीखे बोल से किसी को पीछे नहीं छोड़ा. इस बार केआरके के निशाने पर आए हैं अमिताभ बच्चन के लाडले साहब यानी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan). केआरके (KRK) अक्सर अपने ट्वीट की वजह से मुसीबत में फंस जाते हैं लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. अजय देवगन का नाम लेकर कमाल राशिद खान ने फिर एक बार अभिषेक बच्चन से पंगा मोल लिया है.

केआरके ने लिया अभिषेक से पंगा

हाल ही में केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि अभिषेक बच्चन भाई फिल्म भोला 2 का इंतजार कर रहे थे. तो वहीं अजय देवगन अपनी नई फ़िल्म की शूटिंग साउथ के सुपरस्टार आर माधवन के साथ कर रहे हैं. लो कल्लो बात अजय ने बेचारे अभि के साथ खेला कर दिया. यह अच्छी बात नहीं है. केआरके को देखने के बाद लग रहा है कि आज वह पूरे मूड के साथ अभिषेक बच्चन से पंगा लेने के लिए बैठे हैं तभी तो देखिए ना इस ट्वीट के बाद भी वह रुके नहीं.

जब सोशल मीडिया यूजर ने केआरके को टैग कर लिखा कि “भाई आपके तो अच्छे दोस्त हैं अभिषेक.. उनको बोलो अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे डायरेक्टर के साथ फिल्म करें अभी भी वक्त है अभिषेक बहुत कुछ हो सकता है. जिसके रिप्लाई में केआरके लिखते हैं कि “हा हा हा अरे क्यों मजाक कर रहे हो भाई साहब ! अभी भाई के साथ करण जौहर आदित्य चोपड़ा हजार करोड़ के बजट वाली फिल्म बनाने वाले हैं जरा वेट करो आप.” यूं तो अभिषेक बच्चन का फिलहाल कोई भी रिप्लाई नहीं आया है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या अभिषेक बच्चन केआरके को यूंही माफ कर देंगे या उनके ट्वीट का तगड़ा रिप्लाई देंगे.

 

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के बाद भी Dilip Joshi ने ठुकरा दिया था Comedy Circus का ऑफर, कहा- ‘उसमें घटिया स्तर के मजाक होते थे’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button