Captain Vikram Batra Family Attend Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Reception See Photos

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आखिरकार एक दूजे के हो चुके हैं. 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में इस कपल की रॉयल शादी की तस्वीरें अभी तक हर कोई देख चुका है. वहीं शादी के बाद इस जोड़े ने अपने करीबियों और दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी. जिसमें बॉलीवुड सितारों के साथ एक परिवार ऐसा भी था जो फिल्मी दुनिया से तो नहीं जुड़ा है लेकिन बेहद पॉपुलर और सम्मानित है. दरअसल सिड और कियारा ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की फैमिली को भी इनवाइट किया था.
‘शेरशाह’ में विक्रम बत्रा बने थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में कैप्टन बत्रा की फैमिली से उनके जुड़वा भाई अपनी पत्नी और बेटी के साथ सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल हुए. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में कपल कैप्टन बत्रा की फैमिली के साथ पोज देता नजर आय़ा है. बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर ही आधारित है. इस फिल्म में जहां सिद्धार्थ ने कैप्टन बत्रा का किरदार निभाया था. वहीं कियारा ने फिल्म में कैप्टन बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. खबरों की मानें तो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे और दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.
‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ और कियारा की हुई थी तारीफ
कारगिल युद्ध के दौरान असीम शौर्य का प्रदर्शन करने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. वहीं डिंपल चीमा की बात करें तो दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के साथ और जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन इसी बीच कारगिल युद्ध में कैप्टन बत्रा शहीद हो गए थे. वहीं फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ और कियारा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया था.
यह भी पढ़ें- Kiara Sidharth Reception: रिसेप्शन में फैमिली संग ‘बुर्ज खलीफा’ पर थिरके सिड-कियारा, शल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो