Ipl 2023 Gt Vs Chennai Super Kings And Gujarat Titans Probable Playing 11

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लीग आईपीएल 2023 के शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. वहीं गुजरात टाइटंस ने बीते साल खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे. आइए आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
दोनों टीमों के ये खिलाड़ी रहेंगे अनुपस्थित
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे. हार्दिक पंड्या की टीम की बात की जाए तो उसके धुआंधार बैटर डेविड मिलर उपलब्ध नहीं होंगे. वह इस समय नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नेशनल ड्यूटी पर हैं. साउथ अफ्रीका को अगर 2023 विश्व कप में क्वालिफाई करना है तो उसे नीदरलैंड्स के खिलाफ कम से कम दो मैच जीतने होंगे. गुजरात को पहले मैच में डेविड मिलर की कमी खल सकती है.
वहीं, अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पहले मैच में खेलने पर संशय था. दरअसल ट्रेनिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी. सीएसके के सीईओ ने साफ किया है कि धोनी ओपनर मैच में खेलेंगे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेश तीक्षणा और मतीस पाथिराना के बगैर ही मैदान पर उतरेगी. श्रीलंका के ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. ये खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, जयंत यादव, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 Match 2: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11