Britain: पिता का अंतिम संस्कार कर लौट रहे शख्स की कार हादसे में मौत, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

<p style="text-align: justify;"><strong>Britain:</strong> ब्रिटेन में अपने पिता का अंतिम संस्कार कर लौट रहे एक ब्रिटिश शख्स की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के वक्त मृतक का चचेरा भाई गाड़ी चला रहा था, जो कि नशे में था. स्पीड अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और एक बिजली के खंभे से जा टकराई. जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ब्रिटिश शख्स की मौत हो गई. </p>
<p style="text-align: justify;">वेल्स ऑनलाइन के अनुसार, मृतक का चचेरा भाई माइकल स्टॉक कार चला रहा था, नशे में होने के कारण उसे झपकी आ गई. तभी कार अनियंत्रित हो गई. हादसे के वक्त डीन हेवन आगे बैठे हुए थे. बिजली के खंबे से टकराने के बाद हेवन को जोर का झटका लगा. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता, इससे पहले उनकी मौत हो गई. डीन हेवन अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बच निकला ड्राइवर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">माइकल स्टॉक इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका अस्पताल में तीन महीनों तक इलाज चला. अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि उन्हें पूरी तरह से उबरने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. हेवन की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. उनकी बेटी जेड उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मेरे पिता हमेशा से मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे, उन्होंने ही मुझे मुस्कुराना सिखाया था. आज वो नहीं है, इसपर हमें यकीन नहीं हो रहा है. माइकल स्टॉक पर नशे में लापरवाह ड्राइविंग करने का आरोप साबित हुआ, इससे पहले भी उन्हें ऐसे मामले में सजा सुनाई जा चुकी थी. स्टॉक अपने भाई की मौत के बाद से सदमे में है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पति का अंतिम संस्कार कर लौट रही पत्नी की मौत </strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुछ इसी प्रकार का मामला हाल ही में अमेरिका से आया था, जहां एक महिला अपने पति का अंतिम संस्कार कर लौट रही थी. तभी कार हादसे में उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, महिला की मौत पति के मरने के ठीक पांच घंटे बाद हुई. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="US Poop Donor: इंसानी मल देनें पर ये कंपनी दे रही है करोड़ों रुपये, जानें क्या है इसके पीछे की वजह" href="https://www.toplivenews.in/news/world/us-canada-based-human-microbes-stool-donar-company-offer-one-crore-fifty-lakh-for-poop-2381470" target="_blank" rel="noopener">US Poop Donor: इंसानी मल देनें पर ये कंपनी दे रही है करोड़ों रुपये, जानें क्या है इसके पीछे की वजह</a></strong></p>