खेल

Women’s T20 World Cup England Beat Pakistan By 114 Runs PAKW Vs ENGW WT20 WC Points Table

Women’s T20 World Cup, Nat Sciver-Brunt: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. दोनों टीमों का यह आखिरी ग्रुप मैच था. इस तरह इंग्लैंड की टीम बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल खेलेगी. बहरहाल, इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच की बात करें तो इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेनी वयात और नेट सीवर ब्रंट ने अर्धशतकीय पारी खेली.

नेट सीवर ब्रंट की तूफानी पारी

इंग्लैंड के लिए नेट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. नेट सीवर ब्रंट ने 40 गेंदों पर नाबाद 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. जबकि ओपनर डेनी वयात ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा एमी जोन्स ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, पाकिस्तान के लिए फातिमा सना सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा सादिया इकबाल, निदा डार और तुबा हुसैन को 1-1 कामयाबी मिली.

ऐसा रहा मैच का हाल

इंग्लैंड के 213 रनों के जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 99 रन बना सकी. पाकिस्तान के लिए महज 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. पाकिस्तानी टीम के लिए तुबा हुसैन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तुबा हुसैन ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. इंग्लैंड के लिए केथरीन सीवर ब्रंट और चार्लोथ डीन को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा नेट सीवर ब्रंट, साराह ग्लेन और सोफी एस्लेस्टोन को 1-1 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें-

Watch: इस शानदार कैच के लिए बेन कटिंग को मिला ‘बेस्ट कैच ऑफ द सीज़न’ का अवॉर्ड, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

WPL 2023 Title Sponser: टाटा ग्रुप होगा वीमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, जय शाह का एलान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button