Bindu Once Revealed Women would hide their husband from her and people used to abuse her


ये एक्ट्रेस कोई और नहीं दिग्गज अभिनेत्री बिंदु हैं. सालों पहले, रीता के रूप में बिंदू ने ‘अनहोनी’ (1973) में ‘हंगामा हो गया’ से धमाल मचा दिया था. ये क्लब नंबर आज भी डांस फ्लोर पर धूम मचाता है. वहीं ‘कटी पतंग’ में शब्बो, ‘जंजीर’ में मोना डार्लिंग, ‘हवस’ में कामिनी… बनकर खूब फेम हासिल किया था.

बिंदु बेइंतहा खूबसूरत थी और उनकी पर्सनैलिटी इतनी शानदार थी कि कोई भी उन्हें देखते ही उनका दीवाना हो जाता था. हालांकि बिंदु ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर निगेटिव किरदार निभाए. रील लाइफ में निभाए गए किरदारों का प्रभाव उनकी रियल लाइफ पर भी खूब पड़ा था.

बिंगु को वैंप का किरदार निभाने के लिए असल जिदगी में काफी आलोचना का सामना करना पड़ता था. यहां तक कि बला की खूबसूरत बिंदु को देखते ही औरते अपने पतियों को छुपाने लगती थी. ये खुलासा खुद दिग्गज अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बिंदु से पूछा गया था कि वैंप के किरदार निभाने से उनकी असल जिंदगी पर इसका क्या असर पड़ा? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, “ ओह हां! एक बार राखी और मैंने पब्लिकली एक-दूसरे को प्यार से गले लगा लिया था.इसी दौरान मैंने भीड़ में से किसी को ये कहते हुए सुना, ‘राखी बिंदु को गले क्यों लगा रही है?’ उन्होंने सोचा कि मैं दुष्ट हूं. गालियां तो थिएटर में भी देते थे. लेकिन मैंने इसे अच्छे अभिनय की प्रशंसा के रूप में लिया था. ये गालियां मेरे पुरस्कार थे.”

बिंदु ने आगे कहा था, “ प्राण साहब के साथ मैंने 1973 की फिल्म राज में कव्वाली, ‘राज की बात कह दूं तो’ की थी. इस दर्शकों ने उत्साहपूर्वक सिनेमाघरों में स्क्रीन पर सिक्के फेंके थे.

बिंदु ने आगे खुलासा किया था कि जब मेरे मेल फैंस मुझसे मिलने आते तो उनकी पत्नियां उन्हें खींच लेतीं. औरतें अपने पतियों को मुझसे छिपाती थीं. उन्हें लगता था कि कहीं मैं उनके पतियों पर डोरे ना डालनें लगूं. मानो उनके पति कितने सुन्दर थे! मैं इसे हंसी में उड़ा देती थी. लेकिन आज लोगों को रील और रियल का फर्क समझ में आ गया है. एक इंसान के तौर पर मैं नरम दिल की हूं. मुझे लोगों से माफी मांगती हूं अगर मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची हो तो.

बिंदु ने इस दौरान अपने क्रेजी फैंस को लेकर भी कईं खुलासे किए थे. बिंदु ने कहा था क्रेजी आशिक मुझे खून से लेटर लिखता था. मुझे ऐसे लेटर खोलने में डर लगता था. मजेदार बात यह है कि उन्होंने अपना ब्लड ग्रुप भी बताया था. मुझे उसके ब्लड ग्रुप से क्या लेना-देना? एक और पागल फैन मुझसे शादी करना चाहता था. उन्होंने लिखा था, “अगर आप बालकनी में आओगी तो मैं समझ जाऊंगा आप मेरे से शादी करने के लिए तैयार हो. मैंने बालकनी में जाना बंद कर दिया था.”

इंटरव्यू में बिंदु ने ये भी बताया था कि उन्हें फिल्मों में वैंप बनने की सलाह बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने दी थी. उन्होंने इस बारे में कहा था, ‘मुझे उन्होंने (मीना कुमारी) सलाह दी थी कि तुम हिरोइन बनने के चक्कर में न पड़ना. वैंप की जगह खाली है. तुम राज करोगी वहां. उनकी यह सलाह मेरे दिमाग में हमेशा रही.’
Published at : 24 Apr 2024 01:42 PM (IST)
Tags :