बांग्लादेश में पाकिस्तान ने तैनात किए फाइटर जेट? PAK पत्रकार का बड़ा दावा, कहा- इस बार दो बॉर्डर से…

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव के हालात हैं. भारत ने एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने समेत कई बड़े फैसले लिए हैं. चर्चाएं हैं कि जंग के हालात बने हुए हैं. मामले को लेकर पाकिस्तान में भी खलबली मची हुई है और वो खौफ के साए में जी रहा है. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि अगर भारत हमला करता है तो वो भी चुप नहीं बैठेंगे.
पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के पॉडकास्ट में जावेद फारुकी नाम के पत्रकार ने कहा, “बांग्लादेश में पाकिस्तान के फाइटर जेट तैनात हैं और अगर कुछ होता है तो इस बार एक बॉर्डर से जहाज नहीं उड़ेंगे बल्कि दोनों बॉर्डर से जहाज उड़ेंगे. भारत ने जिस तरह से उस इलाके को अपने काबू में कर रखा था वो चीज अब उनके हाथ से निकल चुकी है. सिक्योरिटी अब उनके हाथ में नहीं है. नेपाल और वर्मा जैसे देश भी भारत से खुश नहीं हैं.”
पाकिस्तान ने फिर अलापा न्यूक्लियर पावर का राग
पत्रकार ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दो न्यूक्लियर पावर हैं. ये न समझें कि उनकी फौज हमसे बड़ी है या हमसे ज्यादा है, जब परमाणु ताकत की बात आती है तो फिर चाहे पांच गुना बढ़ी हो या 10 गुना लेकिन आपकी न्यूक्लियर कैपिसिटी बराबर की है. ऐसे में कोई बड़ा छोटा नहीं है. अगर आर्मी की बात की जाए तो दहशतगर्दों से लड़ने का हमारा लंबा इतिहास रहा है. हम छोटे दहशतगर्दों के बजाए बड़े दहशतगर्दों से लड़ लेंगे.”