मनोरंजन

Bhumi Pednekar Will Celebrate New Year In Mexico With Friends

Bhumi Pednekar: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) फिल्म शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेते हुए अपने दोस्तों के साथ मेक्सिको में नए साल का सेलिब्रेट करने जा रही हैं. भूमि पेडनेकर इस साल लगभग सात फिल्मों की शूटिंग करने के बाद ब्रेक लेंगी. कोरोना महामारी लॉकडाउन हटने के बाद से बिना रुके काम करने के बाद भूमि अपने दोस्तों के साथ मैक्सिको की सफर करने को तैयार हैं. 

दरअसल एक्ट्रेस की इस महीने की शुरूआत में रिलीज हुई फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) सहित उनके पास सात फिल्में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस ने विक्की की डांटने वाली पत्नी का किरदार निभाया है, जिसमें भूमि थोड़ा ओवर द टॉप लगती नजर आती हैं, लेकिन ये किरदार एक्ट्रेस पर काफी शूट कर रहा है और उन्हें देखकर भी मजा आ रहा है. 

गोविंदा नाम मेरा’ की क्या है कहानी? 
ये एक कॉमेडी थ्रिलर है और फिल्म को डायरेक्ट शशांक खेतान ने किया है. वहीं इस फिल्म को  करण जौहर ने  प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के अलावा एक्टर विक्की कौशल और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं. अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो गोविंदा यानि विक्की कौशल की  है और जो डांसर के किरदार को निभा रही है वो कोई और नहीं बल्कि कियारा आडवाणी हैं. वहीं पत्नी गौरी यानि भूमि पेडनेकर विक्की  से उनकी बनती नहीं है और एक बंगले के लिए गोविंदा अपने सौतेले भाई से झगड़ रहे हैं. वहीं  बंगले के आस-पास ही फिल्म की कहानी घुम रही हैं.

एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 
एक्ट्रेस की आने वाली  फिल्म ”लाइन-अप” में  डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha)की फिल्म  ‘भीड़’, डायरेक्टर अजय बहल (Ajay Bahl)की फिल्म  ‘द लेडीकिलर’, डायरेक्टर सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra)की फिल्म  ‘आफवा’, गौरी खान (Gauri Khan) प्रोड्यूसर की फिल्म  ‘भक्त’, डायरेक्टर  मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) फिल्म  की ‘मेरे पति की बीवी’ और कुछ और  भी प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े:Sonu Sood से हुई Samar Singh की मुलाकात का क्या है राज ? फैंस बोले – एक गाना साथ में हो जाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button