खेल

IPL 2023 Delhi Capitals Aman Khan Takes One Handed Catch To Dismiss RCB Captain Faf Du Plessis See Video

RCB vs DC, Match 20 IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 20वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से हो रहा है. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे युवा खिलाड़ी अमन खान ने आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसिस का एक हाथ से ऐसा अविश्वसनीय कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद आरसीबी की तरफ से ओपनिंग में विराट कोहली के साथ उतरे कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने आते ही तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. इसी दौरान दिल्ली की तरफ से पारी का 5वां ओवर फेंकने आए मिचेल मार्श के ओवर की चौथी गेंद को डू प्लेसिस ने मिड विकेट की तरफ खेलने की कोशिश जहां पर फील्डिंग कर रहे अमन खान ने हवा अपने दाई तरफ छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ने के साथ डू प्लेसिस को पवेलियन भेजने का काम किया.

फाफ डू प्लेसिस इस मैच में 16 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 42 के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद टीम पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.

अमन का अब तक बल्ले से नहीं दिखा कोई कमाल

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने वाले अमन हकीम खान ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. 3 पारियों में अमन 5.67 के औसत से सिर्फ 17 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं, इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं.

 

यह भी पढ़ें…

Harry Brook Girlfriend: खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं हैरी ब्रूक की गर्लफ्रेंड, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button