Bhooth Bangla Release Date shooting starts in jaipur with akshay kumar priyadarshan and cast

Bhooth Bangla Release Date: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की साथ में कोई फिल्म आए ऐसा फैंस काफी समय से चाहते थे. लेकिन ऐसी कोई अनाउंसमेंट हो नहीं पा रही थी. फिर अक्षय कुमार ने एकदम से अनाउंस किया कि वो और प्रियदर्शन साथ में एक फिल्म ला रहे हैं जिसका नाम ‘भूत बंगला’ है. पहले ये खबर थी कि ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी लेकिन फिर अक्षय कुमार ने फिल्म की नई डेट अनाउंस की. अब खबर आ रही है कि फिल्म भूत बंगला की शूटिंग मुंबई के बाद जयपुर में शुरू हो चुकी है.
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. मुंबई के बाद फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कहां हो रही है और इससे जुड़ी तमाम बातें चलिए बताते हैं.
अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ की शूटिंग जयपुर में शुरू
अक्षय कुमार और जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत बंगला की शूटिंग अब जयपुर में शुरू होने जा रही है. पिछले महीने मुंबई में शूटिंग शुरू करने के बाद, अब टीम पिंक सिटी में इस हॉरर-कॉमेडी की अगली कहानी को आगे बढ़ाएगी. अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.
अब फैंस इस जोड़ी को फिर से एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. भूत बंगला एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो डर और हंसी का शानदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है. फिल्म में भूतिया घर की कहानी को मजेदार ट्विस्ट के साथ पेश किया जाएगा. अक्षय कुमार, जो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में अपने खास अंदाज का जादू बिखेरने वाले हैं. वहीं, प्रियदर्शन का निर्देशन इस फिल्म को एक नया और मजेदार टच देने वाला है. जयपुर शेड्यूल में शहर की फेमस लोकेशन्स पर कई आउटडोर शूट्स शामिल हैं, जो फिल्म को एक खूबसूरत सांस्कृतिक माहौल देंगे.
कब रिलीज होगी ‘भूत बंगला’?
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं, और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है.
इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है. फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं. भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.