Nawazuddin Siddiqui Film Jogira Sara Ra Ra Teaser Out Film Will Released On 12 May 2023

Jogira Sara Ra Ra Teaser Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका अपनी अलग रह रही पत्नी आलिया से विवाद चल रहा है. वहीं पत्नी से विवाद के बीच तकरीबन एक साल बाद नवाजुद्दीन बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का टीजर आज जारी कर दिया गया है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.
कॉमेडी से भरपूर है ‘जोगीरा सारा रा रा’ का टीजर
नवाज की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का टीजर कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म में नवाज एक जुगाड़ू के रोल में है और उनके कैरेक्टर का नाम जोगी प्रताप है. टीजर की शुरुआत होते ही नवाज कहते नजर आते हैं जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता. इसके बाद नेहा शर्मा आती हैं और कहती हैं कि क्या जुगाड़ करोगे तुम तुम्हारे सारे जुगाड़ फेल हैं. ओवर ऑल टीजर से साफ लग रहा है कि नवाज की ये कॉमेडी फिल्म धमाल मचाने वाली है.
NAWAZUDDIN SIDDIQUI: ‘JOGIRA SARA RA RA’ TEASER IS HERE… #NawazuddinSiddiqui and #NehaSharma star in #JogiraSaraRaRa, a rom-com with a twist… Directed by #KushanNandy… In *cinemas* 12 May 2023.#JogiraSaraRaRaTeaser: pic.twitter.com/L0bodhWOC3
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2023
‘जोगीरा सारा रा रा’ कब होगी रिलीज
कुशन नंदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म के टीजर के साथ ही ‘जोगीरा सारा रा रा’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. काफी समय से पेंडिंग ये फिल्म 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर के आउट होने के बाद नवाज के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतार कर रहे हैं.
पारिवारिक विवाद की वजह से रिलीज नहीं हो रही थीं नवाज की फिल्में
बता दें कि पिछले काफी समय से पारिवारिक विवाद में उलझे नवाज की फिल्में अटकी हुई थीं. आखिरी बार वे हीरोपंती 2 में नजर आए थे. वहीं अब खबरें है कि नवाज का पूर्व पत्नी आलिया से सैटलमेंट को लेकर बातचीत हो रही है तो ऐसे में उनकी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का टीजर जारी कर दिया गया है, काफी टाइम बाद फिल्म रिलीज होने को लेकर नवाज ने भी राहत की सांस ली है.