मनोरंजन

bhool bhulaiyaa 3 actress vidya balan ingonred tripti dimri video goes viral netizens reaction on viral video

Vidya Balan-Tripti Dimri Viral Video: अनीस बज्मी की आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की एक्ट्रेस विद्या बालन और ‘विक्की-विद्या’ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के बीच दरार को लेकर सोशल मीडिया पर हाल में ही खूब गॉसिप होने लगी.

दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया और लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. दरअसल बीते दिन भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट एक इवेंट में शामिल हुई थी.

विद्या बालन-तृप्ति डिमरी का कौन सा वीडियो हो रहा वायरल?

इस इवेंट के दौरान तृप्ति डिमरी निर्माता भूषण कुमार के साथ खड़ी हुई थीं. विद्या जब इन सब लोगों के पास पहुंची तो तृप्ति विद्या की तरफ थोड़ी आगे बढ़ीं लेकिन विद्या ने उन्हें इग्नोर करते हुए भूषण कुमार संग हाथ मिलाया. इसके बाद वो वहां खड़े बाकी लोगों के साथ हाथ मिलाने लगीं लेकिन तृप्ति की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा.

सोशल मीडिया यूजर्स ने खड़े किए सवाल

वहीं एक और वायरल वीडियो में तृप्ति डिमरी विद्या को स्टेज पर साथ चलने के लिए कहती नजर आई. लेकिन विद्या फिर भी अपनी सीट से नहीं उठीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने विद्या बालन के बरताव पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि विद्या बालन इंडस्ट्री की सीनियर हीरोइन हैं और तृप्ति के साथ उनके ऐसे बिहैवियर की उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

Bhool Bhulaiyaa 3 की दो हीरोइनों के बीच आ गई है दरार? विद्या बालन-तृप्ति डिमरी को लेकर नेटिजंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

Bhool Bhulaiyaa 3 की दो हीरोइनों के बीच आ गई है दरार? विद्या बालन-तृप्ति डिमरी को लेकर नेटिजंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

जब दिखी अलग तस्वीर तो यूजर्स आ गए विद्या के बचाव में

लेकिन विद्या और तृप्ति के बीच दरार और नाराजगी को लेकर गॉसिप हो ही रही थी तभी तृप्ति डिमरी ने विद्या बालन-कार्तिक आर्यन और श्रेया घोषाल के साथ एक बहुत प्यारी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में विद्या और तृप्ति के बीच बॉन्डिंग देखने को मिली.

वहीं इवेंट के कई और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहा तृप्ति और विद्या को पूरी टीम के साथ मस्ती और डांस एक साथ करते देखा गया. तमाम तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद विद्या बालन के फैंस उनका बचाव भी करने लगे और कहा कि एक छोटीसी झलक को देखकर ऐसे कयास लगाना सही नहीं है.

विद्या बालन मंजूलिका बनकर कर रही हैं वापसी
अनीस बज्मी की फिलम ‘भूल भुलैया 3’ में असली मंजूलिका कौन हैं, विद्या बालन या माधुरी दीक्षित? लेकिन फिल्म के ट्रेलर में दोनों ही मंजूलिका के किरदार में नजर आ रही हैं. दोनों ही ‘अमी जे तोमार’ गाने में कमाल के मूव्स के साथ डराती हुई नजर आने वाली हैं.

बता दें कि तृप्ति डिमरी हाल में ही विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में दिखी हैं. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. वहीं अब वो कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में दिखने वाली हैं.

और पढ़ें: Pushpa 2 Release Date: पुष्पा 2 की नई रिलीज डेट का ऐलान, बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के लिए मेकर्स की बड़ी चाल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button