जुर्म

Delhi Snatching Gang Busted In Dwarka 23 Mobile Recovered Three Arrested In Dwarka

Dwarka Snatching Case: दिल्ली पुलिस ने झपटमारों के एक गिरोह का पदार्फाश किया और द्वारका इलाके में दो किशोरों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार (10 फरवरी) को यह जानकारी दी. इन गिरफ्तारियों के साथ, पुलिस ने झपटमारी और चोरी के 30 मामलों को भी सुलझा लिया है. गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, कई आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, चार दोपहिया वाहन और मेट्रो कार्ड बरामद किए गए हैं.

आरोपियों की पहचान हरिओम (19), मोहम्मद कैश उर्फ मोहम्मद कैफ (20) और अनुराग उर्फ निखिल (21) के रूप में हुई है. डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इलाके में हुई झपटमारी की घटनाओं में शामिल आरोपी व्यक्तियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. डीसीपी ने कहा, टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और स्नैचर्स द्वारा पीछा किए जाने वाले स्थानों और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया.

स्नैचिंग की कई घटनाओं में शामिल था
जांच के दौरान, यह पता चला कि एक व्यक्ति था जो हाल ही में क्षेत्र में स्नैचिंग की तमाम घटनाओं में शामिल था. पुलिस टीम ने टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस के आधार पर दो नाबालिगों और अनुराग को पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा, तलाशी के दौरान उनके कब्जे से छीने गए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. साथ ही पुलिस और भी पूछताछ कर रही है.

अन्य साथियों के बारे में भी किया खुलासा 
पूछताछ में आरोपियों ने स्नैचिंग, चोरी के कई मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया और अपने अन्य साथियों के बारे में भी खुलासा किया. डीसीपी ने कहा, छह फरवरी को दो और आरोपी हरिओम और मोहम्मद कैश को भी गिरफ्तार किया गया. डीसीपी ने कहा, उनके इशारे पर 20 और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए, जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों से छीने और चोरी किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Manipur Crime: मणिपुर में बीजेपी प्रवक्ता और BJYM के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में पुलिस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button