मनोरंजन

Shatrughan Sinha Son Luv Sinha Says Bollywood Giving Opportunities To Actors Who Cant Speak Hindi

Luv Sinha On Bollywood: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए हैं. अपनी पहली ही फिल्म से फ्लॉप हुए लव सिन्हा ने फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप लगाए हैं कि, यहां बिना टेलेंट वाले लोगों को काम मिलता है और जो लोग जितनी सर्जरी करवाते हैं, उतने ही प्लास्टिक’ हैं.” 

‘गदर 2’ में नजर आएंगे लव सिन्हा 
एक्टर और पॉलिटिशियन लव सिन्हा ने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि, कैसे बॉलीवुड बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए बिना टैलेंट वाले लोगों को हायर कर रहा है. बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने साल 2010 में ‘सदियां’ (Sadiyaan) से से डेब्यू किया था लेकिन सफल नहीं हुए. फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद लव को काम नहीं मिला. हालांकि जल्द ही लव अनिल शर्मा की सीक्वल ‘गदर 2’ (Gadar 2) में नजर आएंगे. 

बॉलीवुड पर उठाए गंभीर सवाल
एक ट्वीट में लव ने कहा, “मैं अपनी दूसरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन हिंदी सिनेमा कुछ ऐसे एक्टर्स को मौका देता है, जो जितनी प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं, उतने ही प्लास्टिक के होते हैं. वे हिंदी नहीं बोल सकते, एक्टिंग नहीं कर सकते.” लेकिन उन्हें प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में काम मिलना जारी रहेगा.” 

फैंस ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
एक्टर ने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर तंज कसा है. साथ ही स्टार किड्स पर भी सवाल उठाए हैं. लव के ट्वीट का जवाब देते हुए, एक फैन ने लिखा, “मैं सच में उम्मीद करता हूं कि 2023 में हम जैसे नए लोगों के लिए एक मौका है जो भाषा और प्रतिभा से अच्छी तरह वाकिफ हैं, उन्हें हिंदी सिनेमा में बेहतर मौके मिलेंगे.” 

एक फैन ने लव को उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा के करियर की याद दिला दी और लिखा, “बेटा, इसमें प्रयास लगता है, अपने पिताजी को देखें..@ShatruganSinha”

लव का बॉलीवुड करियर
लव सिन्हा, ने फरयना वज़ीर, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और रेखा के साथ राज कंवर की फिल्म ‘सदियां’ से करियर की शुरुआत की थी. वह और भी कई फिल्म प्रोजेक्ट में नजर आए थे. जल्द ही लव सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ में दिखाई देंगे. फिल्म के अलावा वह राजनीति में भी किस्मत आजमा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- ‘मैं आपके लिए…’, न नाम लिया ना टैग किया, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी रौतेला ने किया ये ट्वीट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button